Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्नैपडील की 'विश फॉर इंडिया' सेल, मोबाइल, एयर कंडीशनर और टेलीविजन समेत कई गैजेट पर भारी छूट

स्नैपडील की 'विश फॉर इंडिया' सेल, मोबाइल, एयर कंडीशनर और टेलीविजन समेत कई गैजेट पर भारी छूट

अमेजन के बाद अब स्नैपडील 'विश फॉर इंडिया' लेकर आई है। आज से ये सेल शुरू हो चुकी है, जबकि अमेजन ग्रेट इंडिया सेल का आज दूसरा दिन है।

Dharmender Chaudhary
Published : August 09, 2016 13:54 IST
Snapdeal की ‘विश फॉर इंडिया’ सेल, मोबाइल, एयर कंडीशनर और टेलीविजन समेत कई गैजेट पर भारी छूट
Snapdeal की ‘विश फॉर इंडिया’ सेल, मोबाइल, एयर कंडीशनर और टेलीविजन समेत कई गैजेट पर भारी छूट

नई दिल्ली। अमेजन के बाद अब स्नैपडील ‘विश फॉर इंडिया’ लेकर आई है। आज से ये सेल शुरू हो चुकी है, जबकि अमेजन ग्रेट इंडिया सेल का आज दूसरा दिन है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल के तहत एस बाइक मोड वाले सैमसंग गैलेक्सी जे3 को 8,290 रुपए में दे रही है। इसके अलावा आसुस जेनफोन लेजर 2 फोन 8,499 रुपए, माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्रो 6,999 रुपए, इंटेक्स क्लाउड ब्रीज 3,499 रुपए, इनफोकस एम370 फोन 4,499 रुपए और लेनोवो ए1000 स्मार्टफोन 3,799 में मिल रहा है।

स्नैपडील सीगेट बैकअप प्लस स्लिम 1 टीबी पोर्टेबल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव 4,299 रुपए में दे रही है, जो किसी हार्ड ड्राइव के लिए अब तक की सबसे अच्छी कीमत नहीं है। लेकिन इस ड्राइव के साथ 3 साल की वारंटी व 200 जीबी क्लाउड स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा आप सैनडिस्क क्रूजर ब्लेड 16 जीबी की दो पेन ड्राइव 559 रुपए में या फपिर क्लास 10 सैनडिस्क माइक्रोएसडी कार्ड 278 रुपए में खरीद सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए ई-कॉमर्स इंडस्‍ट्री के बारे में

E-commerce industry

App-DownloadIndiaTV Paisa

Smartphone-PenetrationIndiaTV Paisa

Online-Shoppers-in-indiaIndiaTV Paisa

Growth-for-Indian-E-commercIndiaTV Paisa

स्नैपडील की विश फॉर इंडिया में कैननएमदी2570 मल्टी फंक्शन डिवाइस सिर्फ 2,517 रुपए में मिल रहा है। इस डिवाइस से प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी जैसे काम किए जा सकते हैं। इसके अलावा इंटेल कोर आई3, 4 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव और उबंतू ओएस के साथ डेल इंस्पिरॉन 25,699 रुपए में उपलब्ध है। यह डील कुछ लोगों को आकर्षित कर सकती है। इसके साथ ही विश फॉर इंडिया स्नैपडील सेल में एयर कंडीशनर, टेलीविज़न, वॉशिंग मशीन और कई दूसरे छोट-बड़े अप्लाएंस पर भी ऑफर मिल रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement