नयी दिल्ली। अब रिलायंस Jio का सिम खरीदने के लिए आपको रिलायंस स्टोर जाने की भी जहमत उठाने की जरूरत नहीं है। अब सिम खुद आपके घर पहुंचेगा। देश की तीसरी सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने रिलायंस Jio सिम की होम डिलिवरी शुरू की है।
शुरुआत में यह सर्विस गुरुग्राम और बैंगलुरू में शुरू की गई है। स्नैपडील ने अपने नियमित ग्राहकों को एक ईमेल भेजा है। जिसमें कंपनी की ओर से फ्री जियो सिम की होम डिलिवरी की पेशकश की गयी है। इस सिम कार्ड में रिलायंस Jio की ओर से जारी हैप्पी न्यू इयर ऑफर लागू होगा।
यह भी पढ़ें :Grofers के बाद अब Snapdeal भी आपके घर पहुंचाएगी कैश, बदले में 1 रुपए लेगी शुल्क
तस्वीरों में देखिए क्या है जियो का हैपी न्यू ईयर ऑफर
Jio Welcome 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
आपको बता दें कि रिलायंस Jio खुद ही ग्राहकों तक जियो सिम पहुंचा रहा है। वहीं स्नैपडील का कहना है कि कस्टमर्स को ‘Token of gratitude’ के तौर पर जियो सिम दिया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक जिन्हें ईमेल भेजा जा रहा है उन्हें सिम कार्ड के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे और वो उनके घर तक बिल्कुल मुफ्त पहुंचेगा और ऐक्टिवेट भी जल्दी होगा। इसके लिए यूजर्स को लोकल आधार कार्ड देना होगा।
ऐसे करना होगा एप्लाई
- यह सर्विस गुरुग्राम और बेंगलुरू के लिए ही है।
- ऑफर के लिए कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।
- इसके बाद इसकी पुष्टि करता हुआ एक मैसेज आएगा।
- आप सिम डिलिवरी की दिन और तारीख भी तय कर सकते हैं।
- कंपनी उपभोक्ताओं को मेल के साथ एक लिंक भी भेजेगी।
यह भी पढ़ें : घर पर सब्जियां और राशन पहुंचाने वाला व्यक्ति अब देगा कैश, आपके घर लेकर आएगा स्वाइप मशीन
- उस लिंक पर क्लिक कर आप अपना जियो सिम बुक करा सकते हैं।
- तय तिथि और तय समय पर आपको सिम कार्ड मिल जायेगी।
- डिलिवरी ब्वाय को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी.