Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्‍नैपडील पर 15 जनवरी को LeEco Le2 पर ढेरों ऑफर, डिस्‍काउंट, फ्री जियो सिम और बहुत कुछ

स्‍नैपडील पर 15 जनवरी को LeEco Le2 पर ढेरों ऑफर, डिस्‍काउंट, फ्री जियो सिम और बहुत कुछ

स्‍नैपडील संडे को LeEco Le2 फोन के लिए सुपर संडे ऑफर्स लेकर आ रही है। इस दिन फोन को क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत डिस्‍काउंट मिलेगा।

Abhishek Shrivastava
Published : January 13, 2017 19:40 IST
Super Sunday Offers: स्‍नैपडील पर 15 जनवरी को LeEco Le2 पर ढेरों ऑफर, डिस्‍काउंट, फ्री जियो सिम और बहुत कुछ
Super Sunday Offers: स्‍नैपडील पर 15 जनवरी को LeEco Le2 पर ढेरों ऑफर, डिस्‍काउंट, फ्री जियो सिम और बहुत कुछ

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्‍नैपडील 15 जनवरी को LeEco के Le2 स्‍मार्टफोन के लिए सुपर संडे ऑफर्स लेकर आ रही है। इस दिन फोन के दो वैरिएंट्स 3जीबी (64 जीबी स्‍टोरेज क्षमता) और 3जीबी (32 जीबी स्‍टोरेज क्षमता) वर्जन को सभी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत डिस्‍काउंट दिया जाएगा।

  • इसके अलावा जेट एयरवेज के इकोनॉमी क्‍लास में टिकट बुकिंग पर 8 प्रतिशत फ्लैट डिस्‍काउंट भी कस्‍टमर्स को दिया जाएगा।
  • इतना ही नहीं इस फोन को 15 जनवरी को खरीदने वाले सभी खरीदारों को जियो सिम उनके घर फ्री में भेजी जाएगी।
  • यूजर्स को फोन डिलेवरी होने के एक हफ्ते बाद ई-मेल पर रजिस्‍ट्रेशन लिंक भेजा जाएगा।
  • सबसे बड़ी बात 3जीबी (64 जीबी) वर्जन खरीदने वाले 300 ग्राहकों को एक सीडीएलए हैंडसेट बिल्‍कुल फ्री दिया जाएगा।
  • इसके लिए विजेताओं का चयन लकी ड्रॉ के जरिये किया जाएगा।
  • LeEco ने हाल ही में Le2 के 64 जीबी वर्जन की बिक्री स्‍नैपडील पर शुरू की है, जो कि अभी तक केवल ऑफलाइन स्‍टोर पर ही उपलब्‍ध था।
  • 32 जीबी स्‍टोरेज क्षमता वाले वर्जन की कीमत 11,999 रुपए है और 64 जीबी स्‍टोरेज वर्जन की कीमत 13,999 रुपए है।
  • LeEco Le2 में 5.5 इंच फुट एचडी डिस्‍प्‍ले और मेटल यूनीबॉडी डिजाइन है।

तस्‍वीरों में देखिए लीईको ली2 को

LeEco Le 2

1 (72)IndiaTV Paisa

3 (64)IndiaTV Paisa

5 (59)IndiaTV Paisa

4 (63)IndiaTV Paisa

2 (65)IndiaTV Paisa

  • इसमें ओक्‍टा-कोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर लगा है और इसमें टाइप सी पोर्ट की भी सुविधा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail