Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Snapdeal 10 करोड़ डॉलर जुटाने की कर रही है कोशिश, सॉफ्टबैंक और अन्‍य निवेशकों पर है नजर

Snapdeal 10 करोड़ डॉलर जुटाने की कर रही है कोशिश, सॉफ्टबैंक और अन्‍य निवेशकों पर है नजर

ऑनलाइन रिटेलर Snapdeal (स्‍नैपडील) जापान के सॉफ्टबैंक सहित अपने मौजूदा शेयरधारकों और नए निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर का ताजा फंड जुटाने की कोशिश कर रही है।

Abhishek Shrivastava
Published on: April 04, 2017 21:27 IST
Snapdeal 10 करोड़ डॉलर जुटाने की कर रही है कोशिश, सॉफ्टबैंक और अन्‍य निवेशकों पर है नजर- India TV Paisa
Snapdeal 10 करोड़ डॉलर जुटाने की कर रही है कोशिश, सॉफ्टबैंक और अन्‍य निवेशकों पर है नजर

मुंबई। ऑनलाइन रिटेलर Snapdeal (स्‍नैपडील) जापान के सॉफ्टबैंक सहित अपने मौजूदा शेयरधारकों और नए निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर का ताजा फंड जुटाने की कोशिश कर रही है। कंपनी के मुख्‍य वित्‍त अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पिछले साल भारत में अपनी दूसरी रैंक अमेजन डॉट कॉम को गंवाने के बाद से कंपनी का लक्ष्‍य अगले दो सालों में मुनाफे में आने का है लेकिन कंपनी लगातार घटते कैश रिजर्व की समस्‍या का सामना कर रही है।

पिछले महीने जब यह खबर आई थी कि चीनी फंड्स हाउस और मौजूदा निवेशक अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के साथ स्‍नैपडील की बातचीत विफल रही है तब मुख्‍य वित्‍त अधिकारी (सीएफओ) अनूप विकल ने कहा था कि कंपनी के पास इस साल के लिए पर्याप्‍त नगदी है।

विकल ने सोमवार को रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि हमें 10 करोड़ और इससे अधिक के फंड की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि स्‍नैपडील के मौजूदा निवेशक जिसमें सॉफ्टबैंक भी शामिल है, राशि जुटाने के ताजा चरण में भाग लेने के इच्‍छुक हैं। भारत में फ्लि‍पकार्ट नंबर वन ऑनलाइन रिटेल कंपनी है।

इंडस्‍ट्री के सूत्रों का कहना है कि स्‍नैपडील का नंबर 2 की पोजीशन खोना और इसके मुनाफे में न आने का मतलब है कि यह बहुत कम वैल्‍यूएशन पर पैसा जुटाएगी। एक साल पहले कंपनी का वैल्‍यूएशन 6.5 अरब डॉलर था, तब कनाडा के ओनटैरियो टीचर्स पेंशन प्‍लान ने इसमें निवेश किया था। स्‍नैपडील ने 2016 में अंतिम बार दो चरणों में 20 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement