नई दिल्ली। ईकॉमर्स कंपनी Snapdeal ने संडे को अनबॉक्स दिवाली सेल के पहले 8 घंटे में ही एक लाख फोन बेचकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। माना जा रहा है कि पहले एक घंटे के दौरान ही 20 लाख लोगों ने उसकी वेबसाइट को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। साथ ही, शुरुआती घंटों में ही मोबाइल फोन के अलावा अप्लायंसेज, पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर आइटम्स की सेल में भारी इजाफा देखा गया।
कंपनी ने बयान में कहा कि सेल के पहले 5 मिनट में एक साथ 7 लाख लोग साइट पर ऐक्टिव थे। शुरुआती 8 घंटों में स्नैपडील पर सबसे ज्यादा जिन मोबाइल फोन्स का ऑर्डर किया गया, उनमें सैमसंग J2 प्रो और LeEco Le Max2 टॉप पर थे।
ये भी पढ़े: फ्लिपकार्ट और स्नैपडील को बड़ी कंपनी बनने में लगेगा बहुत समय
इंस्टैंट डिस्टाउंट ऑफर से बढ़ी SALE
- इसकी वजह यह भी थी कि इन मोबाइल्स की खरीद पर सिटी बैंक के कार्ड्स पर इंस्टैंट डिस्टाउंट ऑफर किया गया था।
ये भी पढ़े:Snapdeal पर प्रोडक्ट नहीं होंगे आउट ऑफ स्टॉक, वैंडर्स को कर्ज देगी कंपनी
शुरुआती 8 घंटे में बेचें 1 लाख मोबाइल
- सेल के शुरुआती 8 घंटों में स्नैपडील पर 1 लाख मोबाइलों की बिक्री हुई, इसे इस तरह भी कहा जा सकता है कि हर मिनट 200 मोबाइन फोन बिके।
तस्वीरों में देखिए पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन
powerful battery smartphones new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
इन प्रोडक्ट्स की भी रही धूम
- इसके अलावा वोल्टाज एसी और लैक्मे के प्रॉडक्ट्स की खासी बिक्री देखी गई।
- ऐप एनालिसिस के मुताबिक लोगों ने सबसे ज्यादा फुटवियर्स की खरीददारी की, इसकी वजह यह थी कि इन पर 50 पर्सेंट से अधिक तक का डिस्काउंट था।
- यही नहीं 199 रुपये की कीमत में उपलब्ध सोनी के 16 जीबी के पेन ड्राइव की भी अच्छी खासी डिमांड रही।
- ऐप एनालिसिस के मुताबिक 8 घंटे की सेल में लोगों ने करीब 24,000 पेन ड्राइव्स की खरीददारी की।