Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. स्नैपडील पर प्राईड ऑफ इंडिया सेल की शुरुआत, मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर

स्नैपडील पर प्राईड ऑफ इंडिया सेल की शुरुआत, मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर

भारत के सबसे विशाल वैल्यू-फोकस्ड ई-कॉमर्स बाजार, स्नैपडील ने आज भारतीयता की छवि के साथ स्वतंत्रता दिवस सेल लॉन्च की घोषणा की।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 09, 2019 21:42 IST
Snapdeal announces Pride of India sale

Snapdeal announces Pride of India sale

नई दिल्ली: भारत के सबसे विशाल वैल्यू-फोकस्ड ई-कॉमर्स बाजार, स्नैपडील ने आज भारतीयता की छवि के साथ स्वतंत्रता दिवस सेल लॉन्च की घोषणा की। 9 अगस्त से शुरू होने वाली यह सेल लोकप्रिय भारतीय ब्रांडों, जैसे बॉम्बे डाईंग, सेलो, प्रेस्टीज, स्काईबैग्स, कैंपस एवं बोट का विस्तृत संग्रह प्रदान करेगी। इसमें फ्रायन कैंडी, प्रियासी, इशिन और कॉलमेट जैसे उभरते ब्रांडों का भी विस्तृत संग्रह होगा।

इस सेल का आकर्षण सीड पेपर से बने झंडे हैं, जिन्हें तुलसी के पौधे के रूप में उगाया जा सकेगा। स्वतंत्रता दिवस की सेल में तिरंगा मोबाईल कवर, बैज और कार डैशबोर्ड के झंडे काफी आकर्षक मूल्य में उपलब्ध हैं। 

सेल में महिला व पुरुषों के लिए कैमुफ्लेज कलेक्शन की विशाल श्रृंखला होगी। कुछ लोकप्रिय बिकने वाले परिधानों पर ‘हाउ इज़ द जोश’ जैसे स्लोगन लगाए गए हैं। भारतीय बुनकरों की लोकप्रिय साड़ियां, जैसे भागलपुरी, बनारसी, चंदेरी, इकत, कांचीपुरम आदि साड़ियां भारी छूट पर मिलेंगी।

स्नैपडील ने सेल में अनेक पारंपरिक भारतीय खरीद शामिल की हैं। इनमें कुर्ती, बेडेड नेकलेस, पारंपरिक जयपुरी बेडशीट, मिक्सर और कॉपर के बर्तन शामिल हैं। इसके अलावा इस सेल में ‘लीजेंड्स ऑफ इंडिया’ का खास सेक्शन है, जिसमें एन. आर. नारायणमूर्ति, स्वामी विवेकानंद, भगत सिंह, सचिन तेंदुलकर और ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जैसी महान हस्तियों की प्रेरणाप्रद कहानियों का संग्रह है।

इस सेल में बुकमाई शो वाउचर्स पर 10 प्रतिशत की छूट और मेकमाईटिंप वाउचर्स पर 7 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, ताकि ग्राहक स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का पूरा आनंद ले सकें। सेल के दौरान ग्राहकों को स्नैपडील पर मनोरंजक शॉपिंग का अनुभव देने के लिए, ‘स्पिन द व्हील’ जैसे गेम्स एवं विशेष छूट पाने तथा 1 लाख रु. तक का पुरस्कार जीतने का मौका दिया जा रहा है।

सिटी बैंक के ग्राहकों को 15 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक और बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड धारकों को 15 प्रतिशत की इंस्टैंट छूट दी जा रही है। इस स्वतंत्रता दिवस, स्नैपडील अपने यूज़र्स को ‘इंडिया सेज़ थैंक यू’ (भारत आपका धन्यवाद करता है) अभियान के तहत सैनिकों को थैंक यू बॉक्स भेजने में समर्थ बना रहा है। इस बॉक्स में राखी, फोटो फ्रेम, लैटर और सीड पेपर होगा, जो पौधे के रूप में विकसित हो जाएगा।

सेल के ऑफर्स-

  • नेकलेस - 80 प्रतिशत तक की छूट।
  • रुषों के लिए कैमुफ्लेज़ कलेक्शन - 229 रु. से शुरू।
  • महिलाओं के लिए कैमुफ्लेज़ कलेक्शन - 699 रु. के अंदर।
  • फैशनेबल कुर्ती - 299 रु. से शुरू।
  • भारतीय परिधान - कम से कम 50 प्रतिशत छूट।
  • प्लांटेबल सीड पेपर तिरंगा - 5 का सेट 99 रु., 10 का सेट 149 रु. और 100 का सेट 899 रु.।
  • पैटिंयोटिक प्रिंटेड पॉवर बैंक एवं हेडफोन - 67 प्रतिशत तक की छूट।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: https://www.snapdeal.com/offers/pride_of_india_2019

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement