Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसएमई कंपनियों ने खींचा निवेशकों का ध्यान, आईपीओ से जुटाए 514 करोड़ रुपए

एसएमई कंपनियों ने खींचा निवेशकों का ध्यान, आईपीओ से जुटाए 514 करोड़ रुपए

निवेशकों की रूचि से उत्साहित इस साल 39 छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से इस साल अबतक 514 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : April 24, 2017 16:06 IST
एसएमई कंपनियों ने खींचा निवेशकों का ध्यान, आईपीओ से जुटाए 514 करोड़ रुपए
एसएमई कंपनियों ने खींचा निवेशकों का ध्यान, आईपीओ से जुटाए 514 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। निवेशकों की रूचि से उत्साहित इस साल 39 छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमई) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से इस साल अबतक 514 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह रकम पिछले पूरे साल के दौरान ऐसे निर्गमों से जुटाई गई कुल राशि के करीब करीब बराबर पहुंच गई है। पिछले साल एसएमई क्षेत्र के 66 आईपीओ से 540 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस का श्रेय सरकार की ओर से लघु एवं मझौले उपक्रम क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए सुधारों एवं पहलों को जाता है। इन सुधारों से उन्हें कारोबार विस्तार एवं रोजमर्रा की व्यावासायिक जरूरत के लिए पूंजी जुटाना आसान हुआ है।

जिन 39 कंपनियों ने आईपीओ लाया उनमें 22 ने एनएसई के एसएमई मंच पर शेयर सूचीबद्ध कराए और 365 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई। बाकी 17 कंपनियां बीएसई के एसएमई मंच पर 149 करोड़ रुपए जुटाए। इनमें वित्त, मीडिया, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण, कृषि, आईटी और आईटी आधारित सेवा क्षेत्र की इकाइयां हैं।

जेएचएस स्वेंदगार्द लैबोरेटरीज ने प्रॉक्टर एंड गैंबल के साथ विवाद सुलझाया

दिल्ली की जेएचएस स्वेंदगार्द लैबोरेटरीज लिमिटेड जेएचएस ने रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल पीएंडजी के साथ अपने जारी विवादों को सुलझा लिया है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके और पीएंडजी समूह की विभिन्न कंपनियों के साथ भारत की विभिन्न अदालतों में चल रहे विवादों का उसने निपटान कर लिया है। मामलों का निपटारा दोनों कंपनियों ने आपसी सहमति से अदालतों के बाहर किया है और यह जेएचएस के पक्ष में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement