Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बीते वित्त वर्ष में SME ने IPO से जुटाए 2,155 करोड़ रुपए, निवेशकों को भी हुआ लाभ

बीते वित्त वर्ष में SME ने IPO से जुटाए 2,155 करोड़ रुपए, निवेशकों को भी हुआ लाभ

लघु एवं मझोले उद्यमों (SME) ने बीते वित्त वर्ष 2017-18 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से 2,155 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दोगुना से भी अधिक है।

Edited by: Manish Mishra
Updated : April 01, 2018 16:48 IST
SME, IPO

SME, IPO

नई दिल्ली लघु एवं मझोले उद्यमों (SME) ने बीते वित्त वर्ष 2017-18 में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से 2,155 करोड़ रुपए जुटाए हैं। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में दोगुना से भी अधिक है। IPO दस्तावेजों के अनुसार लघु एवं मझोले उद्यमों कारोबारी विस्तार, कार्यशील पूंजी की जरूरत और अन्य सामान्य कंपनी कामकाज के लिए आईपीओ से धन जुटाया है। इसमें निवेशकों को भी लाभ मिला है।

बीते वित्त वर्ष में आईपीओ के जरिए 148 एसएमई ने 2,155 करोड़ रुपए जुटाए। वहीं इससे पिछले वित्त वर्ष 2016-17 में 80 कंपनियों ने आईपीओ से 810 करोड़ रुपए जुटाए थे। 2015-16 में 46 कंपनियों ने आईपीओ से 303 करोड़ रुपये जुटाए थे। ये कंपनियां बीएसई और एनएसई के एसएमई प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध हुई हैं।

पैंटोमैथ ग्रुप के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत ने कहा कि हालिया समाप्त वित्त वर्ष में एसएमई कंपनियों के आईपीओ में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। निकट भविष्य में भी हमें यही रुख जारी रहने की उम्मीद है।

राज्यवार बात की जाए, तो गुजरात की सबसे अधिक 50 कंपनियां एसएमई एक्सचेंजों में सूचीबद्ध हुईं। इसके बाद महाराष्ट्र (43), मध्य प्रदेश (13), दिल्ली (10), तेलंगाना (5) और पश्चिम बंगाल (5) का स्थान आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement