Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिंगापुर ने भारत के साथ किए 17 विलय एवं अधिग्रहण के सौदे

सिंगापुर ने भारत के साथ किए 17 विलय एवं अधिग्रहण के सौदे

सिंगापुर की कंपनियों के भारतीय उपक्रमों के साथ 94 करोड़ डॉलर के संयुक्त निवेश वाले विलय एवं अधिग्रहण के 17 सौदे हुए।

Dharmender Chaudhary
Published : July 06, 2016 18:15 IST
सिंगापुर ने भारत के साथ किए 17 विलय एवं अधिग्रहण के सौदे
सिंगापुर ने भारत के साथ किए 17 विलय एवं अधिग्रहण के सौदे

सिंगापुर। सिंगापुर की कंपनियों के भारतीय उपक्रमों के साथ 94 करोड़ डॉलर के संयुक्त निवेश वाले विलय एवं अधिग्रहण के 17 सौदे हुए। यह बात एक वैश्विक मूल्यांकन सेवा कंपनी ने कही। डफ एंड फेल्प्स के प्रबंध निदेशक श्रीविद्या गोपालकृष्णन ने कहा, इन सौदों में लगभग सभी ऐसे रहे जिनमें अधिग्रहणकर्ता सिंगापुर की और लक्ष्य कंपनियां भारतीय रहीं। रिपोर्ट में कहा गया कि 17 सौदों का संयुक्त निवेश 94 करोड़ डॉलर रहा।

बड़े सौदों में गवर्नमेंट इंन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन की विवियाना मॉल में हिस्सेदारी, ग्रीनको एनर्जी और बंधन बैंक और सिंगापर टेक्नोलाजीज टेलीमीडिया की टाटा कम्यूनिकेशंस डाटा सेंटर कारोबार में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण शामिल है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में स्थानीय खपत के लिए विशाल घरेलू बाजार की पेशकश करता है। यह निर्यात केंद्रित इकाइयों के लिए कई तरह की संभावनाओं भी पेशकश करता है।

यह भी पढ़ें- Chopper Scam: ईडी ने कई शहरों में मारे छापे, विदेशी कंपनियों के 86 करोड़ रुपए के शेयर किए जब्त

यह भी पढ़ें- जर्मनी के डॉयचे बैंक का अनुमान, भारत की वृद्धि दर अगले साल रह सकती है 7.8 फीसदी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement