Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिल्‍ली में चांदी की कीमत में 775 रुपए की गिरावट, सोना भी लुढ़का

दिल्‍ली में चांदी की कीमत में 775 रुपए की गिरावट, सोना भी लुढ़का

विदेशों से नरमी के रुख और औद्योगिक इकाइयों का उठाव कमजोर रहने से चांदी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। सोना में भी 200 रुपए की गिरावट रही।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 22, 2016 18:42 IST
दिल्‍ली में चांदी की कीमत में 775 रुपए की गिरावट, सोना भी लुढ़का
दिल्‍ली में चांदी की कीमत में 775 रुपए की गिरावट, सोना भी लुढ़का

नयी दिल्ली। विदेशों से नरमी के रुख और घरेलू औद्योगिक इकाइयों का उठाव कमजोर रहने से चांदी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। स्थानीय सर्राफा बाजार में आज चांदी 775 रुपए लुढ़ककर 45,200 रुपए प्रति किलो रह गई। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से सोना भी 200 रुपए की गिरावट के साथ 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी 2.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.86 डॉलर प्रति औंस रह गई जबकि सोना 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,333.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।

तस्वीरों में जानिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स

Facts of Gold

Gold-1Facts of Gold

Gold-2Facts of Gold

Gold-3Facts of Gold

Gold-4Facts of Gold

Gold-5Facts of Gold

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार बिकवाली दवाब में रही और इसकी कीमत 775 रुपए गिरकर 45,200 रुपए प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 960 रुपए टूटकर 45,000 रुपए के स्तर से नीचे 44,485 रुपए प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपए गिरकर लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत प्रत्येक 200-200 रुपए घटकर क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। यह स्तर इससे पूर्व 12 अगस्त को देखने को मिला था। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,200 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement