Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चांदी की कीमतों में तेजी के आसार, 48000 तक पहुंच सकते हैं भाव

चांदी की कीमतों में तेजी के आसार, 48000 तक पहुंच सकते हैं भाव

चांदी की कीमतों में खासी तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में 10-12% तक चढ़ सकती हैं।

Dharmender Chaudhary
Updated : May 17, 2016 8:08 IST
Glittering Silver: चांदी की कीमतों में तेजी के आसार, 48000 तक पहुंच सकते हैं भाव
Glittering Silver: चांदी की कीमतों में तेजी के आसार, 48000 तक पहुंच सकते हैं भाव

नई दिल्ली। आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में खासी तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे हैं कि बदलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय समीकरणों के बीच आने वाले दिनों में भारत में चांदी की कीमतों में 10-12 फीसदी तक चढ़ सकती हैं।  ऐसे में अगर आने वाले महीनों में आपके घर में शादी है तो मौजूदा स्तर से चांदी में खरीदारी शुरू की जा सकती है। सर्राफा बाजार के बड़े कारोबारियों के बीच यह राय बनती नजर आ रही है कि मौजूदा स्तर से चांदी की कीमतें ऊपर की तरफ चढ़ती दिखेंगी। ऐसे में निवेशकों या उपभोक्ताओं के लिए हर गिरावट खरीदारी का एक शानदार मौका हो सकता है।

2016 में 17 फीसदी से अधिक महंगी हुई चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जनवरी से अब तक 17 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कॉमैक्स 4 जनवरी 2016 को चांदी कीमत 14.80 डॉलर प्रति औंस थी जो कि चढ़कर अब 17.30 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है। वहीं घरेलू बाजार की बात करें तो सोमवार को चांदी 400 रुपए की तेजी के साथ 41,374 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। जबकि जनवरी में दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 34,000 रुपए के आसपास बिक रही थी।

चांदी में 10-12 फीसदी तेजी की संभावना

केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया ने बताया कि विदेशी और घरेलू स्तर पर डिमांड और सप्लाई के समीकरण को देखते हुए लगता है कि इस साल के अंत तक चांदी 47,000-48,000 रुपए प्रति किलो का स्तर छू सकती है। केडिया ने कहा कि चांदी की इंडस्ट्रीयल डिमांड बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है। सोने की तरह चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। ऐसे में मौजूदा स्तर से चांदी की कीमतों को सहारा मिलने की पूरी गुंजाइश है।

शादी-ब्याह के लिए खरीदारी का सही मौका  

ऑल इंडिया सर्राफा बाजार एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट एस के जैन के मुताबिक इस साल मानसून अच्छा रहने की उम्मीद है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से चांदी की मांग बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि चांदी की खपत ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक रहती है। फिलहाल कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका कम है। ऐसे में चांदी की ज्वैलरी या अन्य प्रोडक्ट्स खरीदने का ये सही वक्त है।

यह भी पढ़ें- कमजोर मांग ने लगाया सोने की तेजी पर ब्रेक, चांदी के भाव में भी आई गिरावट

यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया: सोने की बिक्री 30 फीसदी तक घटी, कीमत ज्यादा होने से लोगों ने नहीं की खरीदारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement