नई दिल्ली। आने वाले दिनों में चांदी की कीमतों में खासी तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे हैं कि बदलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय समीकरणों के बीच आने वाले दिनों में भारत में चांदी की कीमतों में 10-12 फीसदी तक चढ़ सकती हैं। ऐसे में अगर आने वाले महीनों में आपके घर में शादी है तो मौजूदा स्तर से चांदी में खरीदारी शुरू की जा सकती है। सर्राफा बाजार के बड़े कारोबारियों के बीच यह राय बनती नजर आ रही है कि मौजूदा स्तर से चांदी की कीमतें ऊपर की तरफ चढ़ती दिखेंगी। ऐसे में निवेशकों या उपभोक्ताओं के लिए हर गिरावट खरीदारी का एक शानदार मौका हो सकता है।
2016 में 17 फीसदी से अधिक महंगी हुई चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जनवरी से अब तक 17 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कॉमैक्स 4 जनवरी 2016 को चांदी कीमत 14.80 डॉलर प्रति औंस थी जो कि चढ़कर अब 17.30 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है। वहीं घरेलू बाजार की बात करें तो सोमवार को चांदी 400 रुपए की तेजी के साथ 41,374 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। जबकि जनवरी में दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी 34,000 रुपए के आसपास बिक रही थी।
चांदी में 10-12 फीसदी तेजी की संभावना
केडिया कमोडिटी के एमडी अजय केडिया ने बताया कि विदेशी और घरेलू स्तर पर डिमांड और सप्लाई के समीकरण को देखते हुए लगता है कि इस साल के अंत तक चांदी 47,000-48,000 रुपए प्रति किलो का स्तर छू सकती है। केडिया ने कहा कि चांदी की इंडस्ट्रीयल डिमांड बढ़ी है। वहीं दूसरी ओर अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है। सोने की तरह चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। ऐसे में मौजूदा स्तर से चांदी की कीमतों को सहारा मिलने की पूरी गुंजाइश है।
शादी-ब्याह के लिए खरीदारी का सही मौका
ऑल इंडिया सर्राफा बाजार एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट एस के जैन के मुताबिक इस साल मानसून अच्छा रहने की उम्मीद है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से चांदी की मांग बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि चांदी की खपत ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक रहती है। फिलहाल कीमतों में बड़ी गिरावट की आशंका कम है। ऐसे में चांदी की ज्वैलरी या अन्य प्रोडक्ट्स खरीदने का ये सही वक्त है।
यह भी पढ़ें- कमजोर मांग ने लगाया सोने की तेजी पर ब्रेक, चांदी के भाव में भी आई गिरावट
यह भी पढ़ें- अक्षय तृतीया: सोने की बिक्री 30 फीसदी तक घटी, कीमत ज्यादा होने से लोगों ने नहीं की खरीदारी