नई दिल्ली। चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही। घरेलू हाजिर बाजार में इंडस्ट्रियल यूनिट्स और कॉइन मेकर्स की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमतों में देखने को मिली। दूसरी ओर ग्लोबल संकेतों के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 450 रुपए की गिरावट के साथ 40,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि किसी खास कारोबारी गतिविधियों के अभाव में सोने की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, जबकि पिछले दो दिन में कीमतें 250 रुपए प्रति 10 ग्राम घट चुकी हैं।
फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद यह संकेत मिलने कि जून में ब्याज दर में बढ़ोतरी की जा सकती है, से डॉलर मजबूत हो गया जिसके कारण बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,252.42 डॉलर प्रति औंस रह गया जो दो अप्रैल के बाद का निम्नतम स्तर है तथा चांदी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.63 डॉलर प्रति औंस रह गया। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी के रूख और इंडस्ट्रियल मांग कमजोर रहने के कारण चांदी की कीमतों पर दबाव रहा।
तस्वीरों में जानिए गोल्ड से जुड़े फैक्ट्स
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
दिल्ली में चांदी तैयार बिकवाली के दबाव में रही और इसकी कीमत 450 रुपए की गिरावट के साथ 40,450 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 775 रुपए की गिरावट के साथ 40,170 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि सीमित सौदों के कारण चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 68,000 रपये और बिकवाल 69,000 रपये प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुई। दूसरी ओर सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत क्रमश: 29,800 रुपए और 29,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रख लिए बंद हुई। पिछले दो दिन में इसमें 250 रुपए की गिरावट की गई थी।