Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चांदी ने बनाया तेजी का रिकॉर्ड, भाव 960 रुपए उछलकर दो साल के उच्‍चतम स्‍तर 45,560 रुपए/किलो पर पहुंचा

चांदी ने बनाया तेजी का रिकॉर्ड, भाव 960 रुपए उछलकर दो साल के उच्‍चतम स्‍तर 45,560 रुपए/किलो पर पहुंचा

चांदी आज 960 रुपए उछलकर 45,000 रुपए के स्तर को लांघती हुई दो साल के उच्च स्तर 45,560 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

Abhishek Shrivastava
Published on: July 02, 2016 19:20 IST
चांदी ने बनाया तेजी का रिकॉर्ड, भाव 960 रुपए उछलकर दो साल के उच्‍चतम स्‍तर 45,560 रुपए/किलो पर पहुंचा- India TV Paisa
चांदी ने बनाया तेजी का रिकॉर्ड, भाव 960 रुपए उछलकर दो साल के उच्‍चतम स्‍तर 45,560 रुपए/किलो पर पहुंचा

नई दिल्‍ली। मजबूत वैश्विक संकेतों तथा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की लिवाली बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में चांदी आज 960 रुपए उछलकर 45,000 रुपए के स्तर को लांघती हुई दो साल के उच्च स्तर 45,560 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी में लगातार पांचवें दिन यह तेजी देखने को मिली।

दूसरी ओर विदेशों में सोने में तेजी के बावजूद मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की ओर से किसी खास कारोबारी गतिविधि के अभाव में सोने में स्थिरता रही। बाजार सूत्रों ने चांदी में तेजी का श्रेय विदेशों में मजबूती के रुख को दिया जहां इसकी कीमत में अगस्त 2014 के बाद की सर्वाधिक तेजी देखी गई। विदेशों में तेजी का कारण निवेशकों का यह अनुमान लगाना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का फैसला होने के मद्देनजर दुनिया भर में केंद्रीय बैंक आर्थिक प्रोत्साहन को बढ़ावा देंगे।

उन्होंने कहा इसके अलावा घरेलू औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से भी कारोबारी धारणा में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में चांदी 5.2 फीसदी की तेजी के साथ 19.58 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि सोना 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 1,339 डॉलर प्रति औंस हो गया। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी तैयार लगातार पांचवें दिन तेजी में रही। यह 960 रुपए की तेजी के साथ 45,560 रुपए प्रति किलो हो गई, जो 14 जुलाई, 2014 के बाद का सर्वोच्च स्तर है, जब यह 45,600 रुपए प्रति किलो पर थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement