Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चांदी, सोने ने दिया बेहतर रिटर्न, शेयरों को पीछे छोड़ा

चांदी, सोने ने दिया बेहतर रिटर्न, शेयरों को पीछे छोड़ा

निवेशकों को इस साल अब तक सोने और चांदी में सबसे अधिक फायदा हुआ है। इस साल सोने की कीमत जहां 22.29 फीसदी ऊंची हुई है वहीं चांदी 41.14 फीसदी चढ चुकी है।

Dharmender Chaudhary
Updated : July 06, 2016 19:59 IST
इस साल चांदी ने 41 फीसदी और सोने ने 22 फीसदी दिया रिटर्न, बाजार ने निवेशकों को किया निराश
इस साल चांदी ने 41 फीसदी और सोने ने 22 फीसदी दिया रिटर्न, बाजार ने निवेशकों को किया निराश

ई दिल्ली। निवेशकों को इस साल अब तक सोने और चांदी में सबसे अधिक फायदा हुआ है। इस साल सोने की कीमत जहां 22.29 फीसदी बढ़ी है वहीं चांदी 41.14 फीसदी चढ़ चुकी है। इसके विपरीत बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मात्र 4 फीसदी ही सुधरा है। इस साल 29 फरवरी को सेंसेक्स अपने एक साल के निचले स्तर 22,494.61 अंक पर आ गया था। इसके अलावा सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 30,024.74 अंक से 9.5 फीसदी नीचे आ चुका है। यह स्तर इसने 4 मार्च, 2015 को हासिल किया था।

इससे पहले साल के दौरान बाजार धारणा कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव तथा चीन की अर्थव्यवस्था की सेहत से प्रभावित हुई थी। हालांकि, मार्च से कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों, घरेलू कारकों में सुधार तथा मानसून के रफ्तार पकड़ने से बाजार में मजबूती लौटी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सोने ने अन्य संपत्ति श्रेणियों को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि निवेशक इसे निवेश का सुरक्षित विकल्प मानते हैं सोने का भाव 31 दिसंबर, 2015 के 25,390 रपये से 31,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुका है। वहीं चांदी इस दौरान 33,000 रुपए से 47,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। ऐतिहासिक आंकड़ों से पता चलता है कि सोने ने पिछले 15 बरस में 12 साल निवेशकों को सकारात्मक रिटर्न दिया है। पिछले साल हालांकि, शेयर और सोना दोनों ने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न देकर दोहरा झटका दिया था।

यह भी पढ़ें- Shining Metals: एक हफ्ते में चांदी हुई 3170 रुपए महंगी, 10 ग्राम सोने की कीमत पहुंची 30,550 रुपए

यह भी पढ़ें- History Repeats Itself: ब्रेक्जिट ने दिलाई 2008 की महामंदी की याद, क्या चांदी फिर पहुंचेगी 70,000 रुपए के पार?

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement