मुंबई। हफ्ते के पहले दिन बाजार में कारोबार के आखिरी घंटे में अचानक बड़ी गिरावट आई। यूरोपीय बाजारों में आई गिरावट की वजह से घरेलू बाजार पर भी दबाव देखा गया। इस दबाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 329.55 अंक लुढ़ककर 24,287.42 अंक तथा निफ्टी 101.85 अंक की गिरावट के साथ 7,387.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी में 1.25 फीसदी की गिरावट आई है।
बड़ी कंपनियों के शेयरों में आई जोरदार बिकवाली से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव बना। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी तक गिरकर 12363.4 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 10570 के करीब बंद हुआ। आईटी, ऑयल एंड गैस, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल, ऑटो, पावर और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329.5 अंक यानि 1.3 फीसदी गिरकर 24287.4 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 102 अंक यानि 1.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 7387.25 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, वेदांता, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा और टीसीएस सबसे ज्यादा 4-2.4 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए। हालांकि बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, एक्सिस बैंक, बॉश, भारती एयरटेल, ल्यूपिन और गेल जैसे दिग्गज शेयर 2.9-0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए।