Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SIDBI का मुनाफा चौथी तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़ा, 519 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

SIDBI का मुनाफा चौथी तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़ा, 519 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 36.5 प्रतिशत बढ़कर 1,952.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 1,429.21 करोड़ रुपए रहा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 17, 2019 12:07 IST
SIDBI Q4 net jumps 28 pc to Rs 519.36 cr- India TV Paisa

SIDBI Q4 net jumps 28 pc to Rs 519.36 cr

मुंबई। भारतीय लघु उद्योग एवं विकास बैंक (सिडबी) को बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 519.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 405.06 करोड़ रुपए से 28.22 प्रतिशत अधिक है। 

पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 36.5 प्रतिशत बढ़कर 1,952.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 1,429.21 करोड़ रुपए रहा था। सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा ने बयान में कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को ऋण की वृद्धि की रफ्तार अच्छी है और सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में एमएसएमई को ऋण बढ़ रहा हैं इससे उत्साहवर्धक प्रदर्शन हासिल करने में मदद मिली। 

मार्च तिमाही के दौरान सिडबी की शुद्ध ब्याज आय 29 प्रतिशत बढ़कर 721.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पहले साल की समान तिमाही में 559.30 करोड़ रुपए रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय सुधरकर 2,712 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1857.39 करोड़ रुपए थी।

बैंक का सकल एनपीए अनुपात 31 आधार अंक घटकर 0.63 प्रतिशत रह गया, जो पहले 0.94 प्रतिशत था। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए अनुपात भी 5 आधार अंक घटकर 0.21 प्रतिशत रह गया, जो पहले 0.26 प्रतिशत था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement