मुंबई। भारतीय लघु उद्योग एवं विकास बैंक (सिडबी) को बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 519.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 405.06 करोड़ रुपए से 28.22 प्रतिशत अधिक है।
पूरे वित्त वर्ष के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 36.5 प्रतिशत बढ़कर 1,952.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 1,429.21 करोड़ रुपए रहा था। सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा ने बयान में कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को ऋण की वृद्धि की रफ्तार अच्छी है और सकल घरेलू उत्पाद के अनुपात में एमएसएमई को ऋण बढ़ रहा हैं इससे उत्साहवर्धक प्रदर्शन हासिल करने में मदद मिली।
मार्च तिमाही के दौरान सिडबी की शुद्ध ब्याज आय 29 प्रतिशत बढ़कर 721.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पहले साल की समान तिमाही में 559.30 करोड़ रुपए रही थी। समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय सुधरकर 2,712 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1857.39 करोड़ रुपए थी।
बैंक का सकल एनपीए अनुपात 31 आधार अंक घटकर 0.63 प्रतिशत रह गया, जो पहले 0.94 प्रतिशत था। इसी प्रकार शुद्ध एनपीए अनुपात भी 5 आधार अंक घटकर 0.21 प्रतिशत रह गया, जो पहले 0.26 प्रतिशत था।