Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सोमवार को बंद रहेंगे शेयर बाजार, बड़े आर्थिक आंकड़े और वैश्विक संकेत तय करेंगे बाजार की चाल

सोमवार को बंद रहेंगे शेयर बाजार, बड़े आर्थिक आंकड़े और वैश्विक संकेत तय करेंगे बाजार की चाल

एफपीआई, घरेलू संस्थापक निवेशक (डीआईआई), डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतें ही अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल पर असर डालेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : September 04, 2016 13:46 IST
Week Ahead: सोमवार को बंद रहेंगे शेयर बाजार, बड़े आर्थिक आंकड़े और वैश्विक संकेत तय करेंगे बाजार की चाल
Week Ahead: सोमवार को बंद रहेंगे शेयर बाजार, बड़े आर्थिक आंकड़े और वैश्विक संकेत तय करेंगे बाजार की चाल

मुंबई। अगले हफ्ते शेयर बाजारों की शुरुआत मंगलवार से होगी, क्योंकि गणेश चतुर्थी के कारण सोमवार को बाजार बंद रहेंगे। भारत के सेवा क्षेत्र के मासिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों की चाल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई), घरेलू संस्थापक निवेशक (डीआईआई), डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और कच्चे तेल की कीमतें ही अगले हफ्ते शेयर बाजारों की चाल पर असर डालेंगे। शुक्रवार को सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और टाटा पॉवर आनेवाले हफ्ते में शेयरधारकों को लाभांश का वितरण करेगी।

निवेशकों की नजर मानसूनी बारिश पर होगी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अब तक देश में बारिश दीर्घकालिक औसत से दो फीसदी कम रही है। वहीं, देश के सेवा क्षेत्र के अगस्त माह के पीएमआई आंकड़े सोमवार को आएंगे। वैश्विक स्तर पर चीन के पीएमआई आंकड़े भी सोमवार को ही जारी किए जाएंगे। चीन के व्यापार संतुलन के आंकड़े मंगलवार को जारी किए जाएंगे। इसी दिन यूरोपीय केंद्रीय बैंक (इसीबी) अपने मौद्रिक नीति पर बयान जारी करेगी। ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, वैश्विक संकेत, वृहद आर्थिक आंकड़े और मानसून की प्रगति छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्र वाले चालू सप्ताह के दौरान बाजार का रख निर्धारित करेंगी। शेयर बाजार की निगाह रिजर्व बैंक के नए गर्वनर पर भी रहेगी।

आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट्स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अवनीश कुमार सुधांशु ने कहा, पिछले सप्ताह जारी किए गए अमेरिका के गैर कृषि श्रमिकों के वेतन आंकड़ों के साथ नए रिजर्व बैंक के गर्वनर की नियुक्ति के कारण आगामी सप्ताह के घटनाओं से भरा होने की उम्मीद हैं। उन्होंने कहा कि किसी बड़े महत्वपूर्ण बाजार उत्प्रेरक के अभाव में कारोबारियों की ओर से शेयर विशेष में कारोबार करने की उम्मीद है। सिंघानिया ने कहा कि आने वाले सप्ताह में किसी नई पहल से पहले और किसी बाजार उत्प्रेरक के अभाव में हमें मौजूदा शेयर मूल्यों पर बाजार में सुगठन होने की उम्मीद है।

कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ रोहित गडि़या ने कहा, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी), गेल, कोल इंडिया, भेल और सेल जैसी प्रमुख कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणाओं के कारण बाजार में उतार चढ़ाव बढ़ने की संभावना है। इससे निवेशकों की धारणा तय होगी। उन्होंने कहा कि बाजार की घट बढ़ अमेरिका की गैर.कृषि श्रमिकों के वेतन आंकड़े से भी प्रभावित होने की संभावना है। घरेलू मोर्चे पर सोमवार को अगस्त महीने के लिए सेवा क्षेत्र के आंकड़े आएंगे जिसके कारण मंगलवार को जब बाजार खुलेगा तो इस बात की प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement