मुंबई। देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्वता के कारण उतार-चढ़ाव देखे जाने की संभावना है। मई महीने का डेरीवेटिव सौदा गुरुवार 26 मई को परिपक्व होगा। इस दौरान शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर चौथी तिमाही के लिए कंपनी के परिणामों, वैश्विक बाजारों के रुझानों, प्रमुख आंकड़े, मानसून आगमन की स्थिति, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों और डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।
वित्तवर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनियों का परिणाम जारी करने का दौर जारी है, जो अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा। सोमवार को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन, टाटा पावर, मंगलवार को टाटा ग्लोबल बेवरेजेज, सिप्ला, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), बुधवार को बजाज ऑटो, कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, गुरुवार को टाटा केमिकल्स, एमफैसिस, जेट एयरवेज और शुक्रवार को भेल और ऑयल इंडिया अपने परिणामों की घोषणा करेंगी।
निवेशकों की नजर अगले सप्ताह मानसून के आगमन की स्थिति पर बनी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 15 मई की अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि केरल में मानसून के आगमन में कुछ देरी हो सकती है। केरल में मानसून का आगमन सात जून को हो सकता है। केरल में आगमन के साथ ही देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सत्र की शुरुआत होती है। इससे पहले 12 अप्रैल को अपनी भविष्यवाणी में मौसम विभाग ने कहा था कि मानसूनी बारिश दीर्घावधि औसत का 106 फीसदी रहेगा।