Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चौथी तिमाही के नतीजों और मानसून पर निर्भर करेगा बाजार का रुख

चौथी तिमाही के नतीजों और मानसून पर निर्भर करेगा बाजार का रुख

शेयर बाजार की चाल टाटा मोटर्स और एनटीपीसी जैसी ब्लूचिप कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों और मानसूनी बारिश पर निर्भर करेगी। ऑटो सेल्स पर भी नजर टिकी है।

Dharmender Chaudhary
Updated : May 29, 2016 12:36 IST
चौथी तिमाही के नतीजों और मानसून पर निर्भर करेगा बाजार का रुख, फेड के बयान पर भी टिकी नजर
चौथी तिमाही के नतीजों और मानसून पर निर्भर करेगा बाजार का रुख, फेड के बयान पर भी टिकी नजर

नई दिल्ली। शेयर बाजार की चाल टाटा मोटर्स और एनटीपीसी जैसी ब्लूचिप कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों और मानसूनी बारिश पर निर्भर करेगी। इसके अलावा ऑटो कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों के आने के बाद ऑटो कंपनियों के शेयर निवेशकों के ध्यान का केन्द्र रहेंगे। वहीं बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन की टिप्पणियों पर भी टिकी है। अगले हफ्ते कारोबार के लिए ये चार सबसे अहम ट्रिगर हैं।

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, निगमित कंपनियों के चौथी तिमाही ककी घोषणा का अंतिम चरण, मानसूनी बरसात की प्रगति, वैश्विक वित्तीय बाजारों का रूख निकट भविष्य में शेयर बाजार की दिशा को निर्धारित करते रहेंगे। आरंभ में वैश्विक बाजार सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की अध्यक्ष जेनेट येलेन की टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस सप्ताह जो वृहद आर्थिक आंकड़े घोषित किये जायेंगे उसमें वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े को घोषित किया जायेगा।

मनीपाम के प्रबंध निदेशक और सीईओ निर्दोष गौड़ ने कहा, मई महीने के लिए ऑटो कंपनियों के बिक्री आंकड़े की इस सप्ताह घोषणा की जाएगी। टाटा मोटर्स, अरबिंदो फार्मा, एनटीपीसी और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही कार्य परिणाम भी इस सप्ताह घोषित किए जाएंगे। शनिवार को कोल इंडिया और हिंडाल्को के परिणामों की घोषणा के बाद सोमवार को इनके शेयरों के प्रति भी निवेशक अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे। इसके अलावा सेवाओं और विनिर्माण क्षेत्रों के लिए परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई0 आंकड़े की इस सप्ताह घोषणा होगी जिसका कारोबार पर कुछ असर देखने को मिल सकता है।

पिछले हफ्ते बंबई शेयर सूचकांक 1,351.70 अंक (5.34 फीसदी) की तेजी दर्शाता और एनएसई निफ्टी 406.95 अंक (5.25 फीसदी) की तेजी दर्शाता बंद हुआ। दोनों ही सूचकांकों में यह चार मार्च के बाद की सर्वाधिक साप्ताहिक वृद्धि को दर्शाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement