Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 208 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 208 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। सेंसेक्स 207.89 अंकों की गिरावट के साथ 25,044.43 और निफ्टी 72.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,610.45 पर बंद हुआ।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : December 11, 2015 19:28 IST
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 208 अंक लुढ़का
शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 208 अंक लुढ़का

नई दिल्ली: देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 207.89 अंकों की गिरावट के साथ 25,044.43 पर और निफ्टी 72.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,610.45 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 29.45 अंकों की मजबूती के साथ 25,281.77 पर खुला और 207.89 अंकों या 0.82 फीसदी गिरावट के साथ 25,044.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,316.14 के ऊपरी और 24,930.43 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें– Old is Gold: ब्रांड के मामले में टाटा एक बार फिर नंबर-1, मुकेश अंबानी की कंपनी दूसरे पायदान पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.30 अंकों की बढ़त के साथ 7,699.60 पर खुला और 72.85 अंकों या 0.95 फीसदी गिरावट के साथ 7,610.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,703.05 के ऊपरी और 7,575.30 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें– दिल्‍ली में नई डीजल कारों के रजिस्‍ट्रेशन पर लगी रोक, NGT ने सरकार को भी दिया डीजल वाहन न खरीदने का आदेश

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 125.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,576.02 पर और स्मॉलकैप 91.08 अंकों की गिरावट के साथ 11,213.18 पर बंद हुआ। बीएसई के केवल दो सेक्टरों धातु (0.23 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.14 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (2.52 फीसदी), बैंकिंग (2.25 फीसदी), वाहन (1.71 फीसदी), वित्त (1.68 फीसदी) और दूरसंचार (1.64 फीसदी)।

मिडकैप शेयरों में प्रेस्टीज एस्टेट, स्पाइसजेट, इंडियन बैंक, एचडीआईएल और धानुका एग्रीटेक सबसे ज्यादा 6.5-3.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में टीआईएल, आर्कोटेक, पीआई इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टेनलेस और मेटालिस्ट फोर्जिन सबसे ज्यादा 7.75-7.25 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement