Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GDP ग्रोथ के अनुमान में कटौती से लुढ़के बाजार, सेंसेक्‍स 284 अंक टूटा

GDP ग्रोथ के अनुमान में कटौती से लुढ़के बाजार, सेंसेक्‍स 284 अंक टूटा

सरकार द्वारा वित्‍त वर्ष 2015-16 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती करने से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया।

Surbhi Jain
Updated on: December 18, 2015 17:38 IST
GDP ग्रोथ के अनुमान में कटौती से लुढ़के बाजार, सेंसेक्‍स 284 अंक टूटा- India TV Paisa
GDP ग्रोथ के अनुमान में कटौती से लुढ़के बाजार, सेंसेक्‍स 284 अंक टूटा

नई दिल्‍ली। सरकार द्वारा वित्‍त वर्ष 2015-16 के लिए जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती करने से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्‍स सेंसेक्‍स सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन 284.56 अंक या 1.1 फीसदी गिरकर 25,519.22 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्‍स निफ्टी 82.4 अंक या 1.05 फीसदी टूटकर 7,761.95 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें- mid-year economic review: कमजोर मानसून ने रोकी जीडीपी की रफ्तार, 2015-16 में 7-7.5 फीसदी रहेगी विकास दर

दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,790 के ऊपरी और 25,482 के निचले स्तर को छुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,836 के ऊपरी और 7,753 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के आईटी इंडेक्‍स में 1.31 फीसदी, मेटल में 0.89 फीसदी, बैंकिंग में 0.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स इंडेक्‍स में 1.01 फसीदी की तेजी रही। इसके अलावा इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में 0.19 फीसदी, पावर में 0.13 फीसदी और रियल्‍टी में 0.07 फीसदी की तेजी रही।

यह भी पढ़ें- GDP अनुमान को घटा सकती है सरकार, 18 दिसंबर को होगा पेश मिड-ईयर इकनॉमिक रिव्यु

सेंसेक्‍स पर वेदांता 3.2 फीसदी, ल्‍यूपिन 2.1 फीसदी, बजाज ऑटो 1.95 फीसदी, इंफोसिस 1.9 फीसदी और स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.88 फीसदी टूट गए। जबकि एनटीपीसी 0.63 फीसदी और कोल इंडिया 0.13 फीसदी ऊपर चढ़े। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वित्‍त वर्ष 2015-16 की जीडीपी ग्रोथ 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जो कि पहले 8.1-8.5 फीसदी व्‍यक्‍त किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement