मुंबई। सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत देखने को मिली। लेकिन बाजार ज्यादा देर इस मजबूती पर टिके नहीं रह सके। फिलहाल (सुबह 11.04 बजे) सेंसेक्स कल के स्तर पर ही कारोबार करते हुए 5 अंक की तेजी के साथ 27841 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 1 अंक की गिरावट के साथ 8590 पर है। इससे पहले शुरआती कारोबार में सेंसेक्स में 85 अंकों की बढ़त दर्ज हुई और निफ्टी ने 8,600 का स्तर फिर से प्राप्त कर लिया था। ऐसा एशियाई बाजारों में मिल-जुले रुझान के बीच सितंबर के वायदा खंड के लिए निवेशकों की ओर से उभरी ताजा लिवाली के मद्देनजर हुआ।
LinkedIn पर भारतीय CEO के रूप में सबसे ज्यादा देखे जाते हैं नरेंद्र मोदी, Twitter पर हैं सबसे ज्यादा फोलोअर्स
निवेशक हालांकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन के आज जारी होने वाले बयान से पहले पिछले कुछ सत्रों में सतर्क रहे हैं। येलेन के बयान से अमेरिकी ब्याज दर में आगामी बढ़ोतरी के संबंध में संकेत मिल सकते हैं। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच सितंबर के वायदा-विकल्प की शुरआत में उभरी जोरदार लिवाली से बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।
रुपया शुरआती कारोबार में सात पैसे मजबूत
निर्यातकों तथा बैंकों की ओर से डालर की बिकवाली और घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती तेजी के बीच रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ 66.98 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी से भी रुपए को समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार में शुरुआती तेजी से भी रुपए को बल मिला। गुरुवार को रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 67.05 पर बंद हुआ था।