Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 7600 के नीचे फिसला

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 7600 के नीचे फिसला

एशियाई बाजारों से मिले कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली।

Surbhi Jain
Published on: April 07, 2016 12:04 IST
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 7600 के नीचे फिसला- India TV Paisa
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, निफ्टी 7600 के नीचे फिसला

मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों के चलते गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली। 2 घंटे से ज्यादा का कारोबार हो जाने के बाद करीब 11.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 121 अंक लुढ़कर 24779 के स्तर पर और निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 7582 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 17.04 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आज की गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली ऑटो, FMCG और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिल रही है। ट्रेडर्स का मानना है कि बाजार में आई गिरावट का मुख्य कारण एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेत और मुनाफावसूली ही है।

प्रमुख सूचकांक और दिग्गज शेयरों में बिकवाली के इतर छोटे और मझौले शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो सेंसेक्स में शुमार कुल 30 में से 17 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि कुल 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है उनमें इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, मारुति और एलएंडटी शामिल हैं। जबकि खरीदारी ल्युपिन, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, डॉ रेड्डी और रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें- विजय माल्या के 4000 करोड़ के प्रपोजल को बैंकों ने ठुकराया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement