Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, रुपए हुआ मजबूत

शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, रुपए हुआ मजबूत

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 189 अंक की तेजी के साथ 26,714.26 पर पहुंच गया।

Surbhi Jain
Published on: June 17, 2016 11:26 IST
शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, रुपए हुआ मजबूत- India TV Paisa
शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, रुपए हुआ मजबूत

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरूआती कारोबार में 189 अंक की तेजी के साथ 26,714.26 पर पहुंच गया। ऐसा पिछले वित्त वर्ष के दौरान चालू खाते के घाटे के कमी और व्यापार घाटा कम होने के मद्देनजर आई ताजा खरीदारी के चलते हुआ। साथ ही एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेत के चलते भी भारतीय बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स में पिछले सत्र में 200.88 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी जो सुबह 11 बजे करीब 188.80 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 26,714.26 पर कारोबार कर रहा है। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त के साथ खुला है।

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान चालू खाते का घाटा कम होकर 22.1 अरब डालर या सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले 1.1 प्रतिशत रह गया। इसी तरह पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश का व्यापार घाटा कम होकर 130.1 अरब डालर रह गया जो 2014-15 में 144.9 अरब डालर था। इधर एनएसई निफ्टी 51.85 अंक या 0.63 प्रतिशत चढ़कर 8,192.60 पर चल रहा था।

डॉलर के मुकाबले रुपए में आठ पैसे की तेजी 

शुक्रवार के सत्र में शुरुआती कारोबार के दौरान आठ पैसे की तेजी के साथ 67.13 के स्तर पर पहुंच गया। ऐसा पिछले वित्त वर्ष के दौरान व्यापार घाटा कम रहने के मद्देनजर निर्यातकों और बैंकों की ओर से डालर की ताजा बिकवाली के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली और सकारात्मक आर्थिक आंकड़े के अलावा घरेलू शेयर बाजार में शुरआती तेजी एवं अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी से रुपए का समर्थन मिला। गुरूवार को रुपया 6 पैसे गिरकर 67.21 के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें- 50 से ज्यादा देशों ने किसानों पर खर्च किए सालाना 585 अरब डॉलर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement