Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नए साल के पहले दिन आई शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 43 अंक मजबूती के साथ हुआ बंद

नए साल के पहले दिन आई शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 43 अंक मजबूती के साथ हुआ बंद

वर्ष 2016 के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 50 अंक तक मजबूत हुआ है, तो निफ्टी 7960 के ऊपर पहुंचा है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 01, 2016 18:22 IST
नए साल के पहले दिन आई शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 43 अंक मजबूती के साथ हुआ बंद- India TV Paisa
नए साल के पहले दिन आई शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 43 अंक मजबूती के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली: ऑटो, पूंजीगत सामान व रीयल्टी खंड के शेयरों में लिवाली समर्थन के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज नए साल 2016 के पहले कारोबारी सत्र में लगभग 43 अंक चढ़कर 26,160.90 अंक के एक महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,197.27 का ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 7,972.55 तक दस्तक दी थी। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की मजबूती के साथ 13,540.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर 11,941 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ें- Tough Target: भारत के लिए 900 अरब डॉलर का एक्‍सपोर्ट लक्ष्‍य पाना नहीं आसान, करने होंगे सुधार

बीएसई के रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑटो, पावर, एनर्जी, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2-0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 17,039 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। हालांकि आईटी और मीडिया शेयरों में बिकवाली दिखी और निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के मीडिया इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें– गोल्ड मोनेटाइजेशन को सफल बनाने में मदद करेगा सेबी, ईटीएफ को 20 फीसदी निवेश की मंजूरी

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 43.4 अंक यानि करीब 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26,161 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17 अंक यानि 0.2 फीसदी बढ़कर 7,963.2 के स्तर पर बंद हुआ है। आज बॉश, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, पीएनबी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, कोल इंडिया और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयर 3-1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि गेल, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयर 1.4-0.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में श्रेई इंफ्रा, स्पाइसजेट, गुजरात पीपावाव, जेट एयरवेज और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट सबसे ज्यादा 19.3-8.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में उज्जास एनर्जी, एस्सार शिपिंग, ओरिएंटल होटल्स, गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स और फोर्ब्स गोकक सबसे ज्यादा 20-9.25 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। इस हफ्ते सेंसेक्स में 1.2 फीसदी और निफ्टी में 1.3 फीसदी की तेजी आई है। बैंक निफ्टी 1.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी और बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.8 फीसदी की तेजी आई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement