नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन तेजी के साथ खुले हैं। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने पुराने लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। फिलहाल (सुबह 10.46 बजे) बीएससी सेंसक्स 162 अंकों की तेजी के साथ 27999 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 8581 पर ट्रेड कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 14325 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 12035 के स्तर पर पहुंच गया है।
ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। हालांकि आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स 1.9-1.25 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि अरविंदो फार्मा, ओएनजीसी, विप्रो, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, सिप्ला और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 1.25-0.3 फीसदी की गिरावट आई है।
मिडकैप शेयरों में एबीबी इंडिया, एलआईसी हाउसिंग, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एमएंडएम फाइनेंशियल और इंडियन होटल्स सबसे ज्यादा 1.7-1.5 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में डेन नेटवर्क्स, उशर एग्रो, सन फार्मा एडवांस्ड, मोतीलाल ओसवाल और हाई ग्राउंड सबसे ज्यादा 5.3-4.4 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।