Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्‍स में मामूली तेजी और निफ्टी में गिरावट

शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्‍स में मामूली तेजी और निफ्टी में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में सुस्‍त कारोबार जारी है। आज सुबह बीएसई का 30 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 22, 2016 11:33 IST
शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्‍स में मामूली तेजी और निफ्टी में गिरावट- India TV Paisa
शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत, सेंसेक्‍स में मामूली तेजी और निफ्टी में गिरावट

नई दिल्‍ली। मंगलवार की गिरावट के बाद बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में सुस्‍त कारोबार जारी है। आज सुबह के पहले एक घंटे के कारोबार में बीएसई का 30 शेयर वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 54 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बाद में मार्केट में कुछ रिकवरी देखने का जरूर मिली। फिलहाल( सुबह 11.11 बजे) सेंसेक्‍स 13 अंकों की तेजी के साथ 26825 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 2 अंकों की गिरावट के साथ 8217 पर कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो मेटल शेयर में 0.64 फीसदी, ऑटो में 0.42 फीसदी की कमजोरी दिखाई दे रही है। वहीं एफएमसीजी शेयर में 0.06 फीसदी की तेजी नजर आ रही हैं। वहीं रियल्टी सेक्टर शेयर में सबसे ज्यादा तेजी दिखा रहा है और .56 फीसदी से ज्यादा उछला है। साथ ही फार्मा में 0.56 फीसदी और कंज्‍यूमर गुड्स में 0.17 फीसदी की मजबूती नजर आ रही है। बैंक निफ्टी भी करीब 0.45 फीसदी की तेजी दिखा रहा है और 17698.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा पावर और अरबिंदो फार्मा 2.2-0.8 फीसदी तक उछले हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, एचयूएल, हिंडाल्को और भारती इंफ्राटेल 2-0.7 फीसदी तक फिसले हैं।

Week Ahead: ब्रिटेन में रेफरेंडम के नतीजे, मानसून की प्रगति से निर्धारित होगी बाजार की चाल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement