मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.59 बजे 322.38 अंकों की तेजी के साथ 25,627.85 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 105.75 अंकों की तेजी के साथ 7,854.60 पर कारोबार करते देखे गए। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते घरेलू बाजारों को तेजी देखने को मिल रही है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.63 अंकों की तेजी के साथ 25,432.10 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 62.95 अंकों की तेजी के साथ 7,811.80 पर खुला। सेक्टर्स की बात करें तो बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.3 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
मंगलवार के जोरदार गिरावट के बाद आज रुपए ने अच्छी शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 67.63 पर खुला है। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की जोरदार गिरावट के साथ 67.75 पर बंद हुआ था।