मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.11 बजे 101.66 अंकों की मजबूती के साथ 25,754.89 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.30 अंकों की मजबूती के साथ 7,892.20 पर कारोबार करते देखे गए। शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी 7900 के ऊपर कारोबार करता नजर आया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर के बाजारों से अच्छे संकेतों के चलते भारतीय बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.91 अंकों की मजबूती के साथ 25,756.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.1 अंकों की बढ़त के साथ 7,896.85 पर खुला। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान बना है। बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर करीब 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं एनएसई का मिडकैप 50 इंडेक्स भी 0.4 फीसदी उछलकर 3,344 के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत
रुपया आज अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान 13 पैसे की मजबूती के साथ 66.67 पर पहुंच गया। ऐसा निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिक्री बढ़ने के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजारों में शुरआती मजबूती और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी से भी रपए को समर्थन मिला। रुपया कल के कारोबार में तीन पैसे गिरकर दे महीने के न्यूनतम स्तर 66.80 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें: HSBC को भारतीय बाजार से ग्रोथ की उम्मीद, इस साल 26000 अंक तक पहुंचेगा सेंसेक्स