मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 229 अंकों की मजबूती के साथ 25,666 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 72 अंकों की मजबूती के साथ 7,878 पर कारोबार करते देखे गए। अमेरिकी शेयर बाजार में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में खरीदारी लौटी है। हालांकि, अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद एशिया के बाजारों सुस्ती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। सोमवार को डाओ जोन्स और नैस्डैक चढ़कर बंद हुए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.17 अंकों की मजबूती के साथ 25,500.14 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.9 अंकों की बढ़त के साथ 7,824.80 पर खुला। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपए ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 66.35 पर खुला है। हालांकि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 66.44 पर बंद हुआ था।
सेक्टरों पर नजर डाले तो बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी में 1.65 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है। तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 4.88 फीसदी, औरोफार्मा में 3.82, आदाणी पोर्ट्स में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
Week Ahead: कंपनियों के तिमाही नतीजे तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा, PMI के आंकड़े पर भी रहेगी नजर