नई दिल्ली। मई महीने के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। दुनियाभर के बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजार पर भी दबाव नजर आ रहा है। सेंसेक्स–निफ्टी करीब 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स 207 अंक टूटकर 25,397 के स्तर पर और निफ्टी 54 अंक से अधिक फिसल कर 7800 के नीचे आ गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे कमजोरी के साथ 66.41 पर खुला है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.18 अंकों की गिरावट के साथ 25,565.44 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.1 अंकों की कमजोरी के साथ 7,822.70 पर खुला। निफ्टी में गिरने वालों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक करीब 3.2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा है। वहीं एनटीपीसी 1.6 फीसदी और आइडिया सेल्यूलर 1.3 फीसदी तक टूटा है। इसके अलावा बीएचईएल और टाटा स्टील भी 1.3 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं।
निफ्टी के इंडेक्स पर नजर डालें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंस, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और रियाल्टी सभी में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मेटल और मीडिया में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। निफ्टी के 50 कंपनियों में से 33 लाल निशान में कारोबार कर रही है। तेजी वाले शेयर्स में हिंडालको 1.66, औरोफार्मा 1.64, सिप्ला 1.05 और रिलायंस 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरूआती कारोबार में आठ पैसे टूटकर 66.41 पर पहुंच गया। आयातकों और बैंकों की तरफ से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपए की विनिमय दर में गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के अनुसार कुछ प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत से भी रुपए की धारणा पर असर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजबूत होकर 66.33 पर बंद हुआ था।