मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.36 बजे 110 अंकों की गिरावट के साथ 25,120 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33 अंकों की गिरावट के साथ 7,713 पर कारोबार करते देखे गए। आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे टूटकर 66.63 पर आ गया।
7700 के बेहद करीब आया निफ्टी
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 18.83 अंकों की गिरावट के साथ 25,210.87 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.85 अंकों की गिरावट के साथ 7,724.15 पर खुला। सेक्टर के आधार पर देखें तो एफएमसीजी और सर्विस को छोड़ सभी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है। इस सेक्टर में 2.21 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं ऑटो 1.26 फीसदी, रियल्टी 0.55 फीसदी, बैंक 0.19 फीसदी और मीडिया में 1.57 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।
रुपया शुरआती कारोबार में 21 पैसे टूटा
रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 21 पैसे टूटकर 66.63 पर आ गया। ऐसा आयातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से मद्देनजर हुआ। विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में शुरआती नरमी से भी रपए पर दबाव पड़ा। रुपया कल दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 66.42 पर बंद हुआ था।