मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख बना हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.47 बजे 210.61 अंकों की बढ़त के साथ 26,577.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 64.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,133.70 पर कारोबार करते देखे गए। ग्लोबल बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 49.25 अंकों की मजबूती के साथ 26,415.93 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.3 अंकों की बढ़त के साथ 8,081.95 पर खुला। सेक्टर्स आधार पर देखें तो एफएमसीजी सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। फार्मा और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर करीब 1.5 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। वहीं बैंक निफ्टी और ऑटो सेक्टर करीब 0.4 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल में 5.2 फीसदी, सन फार्मा में 4.2 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं ल्यूपिन करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ करोबार कर रहा है।
चीन के शेयर शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुले। शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,817.97 पर खुले। समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 9,798.34 पर खुला। चीनेक्सट सूचकांक 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,076.3 अंकों पर खुला।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 15 पैसे मजबूती के साथ 67.02 पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले कल भारतीय रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 67.17 पर बंद हुआ था। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समतुल्यता दर शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 62 आधार अंकों की बढ़त के साथ प्रति डॉलर 6.5490 युआन दर्ज की गई।