मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 55.25 अंकों (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 25,227.00 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.55 अंकों (0.27 फीसदी) की कमजोरी के साथ 7,683.70 पर कारोबार करते देखे गए। वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिली। 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 66.58 पर खुला है। सोमवार के कारोबारी सत्र में रुपया 66.52 पर बंद हुआ था।
बाजार में ज्यादातर सेक्टर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और एफएमसीजी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सर्विस सेक्टर 0.549 फीसदी टूटा है और पीएसयू बैंक सेक्टर 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। फाइनेंशियल शेयरों में 0.55 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है। निफ्टी 50 के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में बीएचईएल 3.22 फीसदी और ल्युपिन 1.43 फीसदी ऊपर हैं। केयर्न इंडिया, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एमएंडएम में 0.96-0.56 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है।
चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। चीन विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली (सीएफईटीएस) के अनुसार, युआन 147 आधार अंक की कमजोरी के साथ प्रति डॉलर 6.4971 पर है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।