मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 197.22 अंकों की मजबूती के साथ 27,342.13 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 54.80 की बढ़त के साथ 8,385.15 पर कारोबार करते देखे गए। वहीं मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 11946 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.53 अंकों की मजबूती के साथ 27,314.44 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.4 अंकों की बढ़त के साथ 8,376.75 पर खुला। सेक्टर्स पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा पीएसयू बैंकिंग शेयर तेजी दिखा रहे हैं और करीब 1 फीसदी से उछले हैं। ऑटो, आईटी सेक्टर 0.7 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया और मेटल सेक्टर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही बैंक निफ्टी भी करीब 0.6 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, बीएचईएल और एसबीआई 3.2-1.4 फीसदी तक की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले दिग्गजों में बॉश, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, और एनटीपीसी 1.6-0.2 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।
रुपया लगातार चौथे दिन मजबूती बरकरार रखते हुए 15 पैसे की मजबूती की साथ आज के शुरूआती कारोबार में 67.17 पर पहुंच गया। ऐसा बैंकों और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली के मद्देनजर हुआ। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों के प्रवाह में तेजी के बीच घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी से रुपए का लाभ बढ़ा। शुक्रवार को रुपया 20 पैसे की तेजी के साथ 67.32 पर बंद हुआ था।