Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बाजार को भाया इकोनॉमिक सर्वे, सेंसेक्‍स 178 अंक चढ़कर हुआ बंद

बाजार को भाया इकोनॉमिक सर्वे, सेंसेक्‍स 178 अंक चढ़कर हुआ बंद

शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट आज थम गई। आम बजट से पहले आज पेश आर्थिक समीक्षा में 2016-17 में GDP वृद्धि दर 7-7.5 प्रतिशत रहने के अनुमान से बाजार में तेजी दिखी।

Abhishek Shrivastava
Updated : February 26, 2016 18:08 IST
बाजार को भाया इकोनॉमिक सर्वे, सेंसेक्‍स 178 अंक चढ़कर हुआ बंद
बाजार को भाया इकोनॉमिक सर्वे, सेंसेक्‍स 178 अंक चढ़कर हुआ बंद

मुंबई। शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी गिरावट आज थम गई। आम बजट से पहले आज पेश इकोनॉमिक सर्वे में 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर 7-7.5 फीसदी रहने के अनुमान से बाजार में तेजी की धारणा बनी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 178.30 अंक चढ़कर 23,154.30 के स्तर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर, इस सप्ताह सेंसेक्स में 554.85 अंक या 2.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी 181 अंक या 2.51 फीसदी टूटा।  नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 59.15 अंक बढ़कर 7,029.75 अंक पर बंद हुआ। 

यह भी पढ़ें- Economic Survey 2016: भारत में हैं 19,400 स्‍टार्टअप्‍स, इन्‍वेस्‍टर्स के लिए एक्जिट वैल्‍यूएशन अभी भी कम

तीस शेयरों वाले सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में ही 23,000 का स्तर हासिल कर लिया, लेकिन मुनाफा वसूली से यह नीचे आया। हालांकि, अंतिम पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स 178.30 अंक ऊपर 23,154.30 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 812.79 की गिरावट दर्ज की गई थी।  इसी तरह, एनएसई निफ्टी 59.15 अंक ऊपर 7,029.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 7,052.90 और 6,985.10 अंक के दायरे में घूमता रहा।

आज संसद में पेश इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर के दौरान देश में एफडीआई 31 प्रतिशत बढ़कर 24.8 अरब डॉलर रहा। दिल्ली स्थित एक ब्रोकर मनोज छोररिया ने कहा, सोमवार को आम बजट पेश होने से पहले आज पेश आर्थिक समीक्षा ने निवेशकों के बीच अर्थव्यवस्था को लेकर उम्मीद की किरण जगाई, जिससे निवेशकों ने लिवाली की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement