मुंबई: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 11.59 अंकों की गिरावट के साथ 25,838.71 पर और निफ्टी 4.90 अंकों की गिरावट के साथ 7,861.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.54 अंकों की तेजी के साथ 25,893.84 पर खुला और 11.59 अंकों या 0.04 फीसदी गिरावट के साथ 25,838.71 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,922.47 के ऊपरी और 25,763.40 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- Fortune 500 India: IOC और RIL हैं राजस्व के मामलें में देश की सबसे बड़ी कंपनी, टाटा मोटर्स और SBI भी लिस्ट में
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.80 अंकों की तेजी के साथ 7,888.75 पर खुला और 4.90 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 7,861.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,888.75 के ऊपरी और 7,835.50 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी का रुख रहा। मिडकैप 30.67 अंकों की तेजी के साथ 11,018.17 पर और स्मॉलकैप 57.32 अंकों की तेजी के साथ 11,730.59 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें- आधार डाटा का किया गलत इस्तेमाल तो हो सकती है आपको 10 साल की जेल
बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.02 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.84 फीसदी), धातु (0.75 फीसदी), बिजली (0.67 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.63 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के पांच सेक्टरों उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.91 फीसदी), बैंकिंग (0.42 फीसदी), वित्त (0.35 फीसदी), रियल्टी (0.23 फीसदी) और ऊर्जा (0.03 फीसदी) में गिरावट रही।