Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चार दिन की तेजी पर शेयर बाजार में लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 52 अंक गिरकर 26,117 पर हुआ बंद

चार दिन की तेजी पर शेयर बाजार में लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 52 अंक गिरकर 26,117 पर हुआ बंद

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को तीन सप्ताह के उच्चस्तर से नीचे उतर गया और 51.56 अंक टूटकर बंद हुआ।

Surbhi Jain
Updated : December 02, 2015 18:30 IST
चार दिन की तेजी पर शेयर बाजार में लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 52 अंक गिरकर 26,117 पर हुआ बंद
चार दिन की तेजी पर शेयर बाजार में लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 52 अंक गिरकर 26,117 पर हुआ बंद

नई दिल्‍ली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को तीन सप्ताह के उच्चस्तर से नीचे उतर गया और 51.56 अंक टूटकर बंद हुआ। बैंकों के लिए बेस रेट की गणना का नया तरीका लाए जाने से पहले सतर्कता भरे माहौल में बैंकिंग शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स में चार दिन की तेजी का सिलसिला थम गया। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोत्‍तरी की संभावना को लेकर भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें- BMW, Ford और रेनॉल्‍ट का उत्‍पादन ठप, चेन्‍नई में भारी बारिश की वजह से बंद हुआ काम

हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने बताया कि वाहन कंपनियों के उम्मीद से कमजोर मासिक बिक्री आंकड़ों तथा रुपए में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सतत लिवाली से एक समय दिन के उच्चस्तर 26,256.42 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बाद में चले मुनाफावसूली के दौर से यह 26,041.68 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में सेंसेक्स 51.56 अंक या 0.20 फीसदी के नुकसान से 26,117.85 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले चार सत्रों में सेंसेक्‍स 393.66 अंक चढ़ा था।

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on 2 dec

indiatvpaisasmdec2 (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisasmdec2 (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisasmdec2 (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisasmdec2 (2)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें-बैंक जल्‍द करेंगे ब्‍याज दर में और कटौती, RBI बेस रेट कैलकूलेशन की गाइडलाइंस करेगा इस हफ्ते जारी

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंेज का निफ्टी 23.55 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान से 7,931.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,910.80 से 7,979.30 अंक के दायरे में रहा। रिजर्व बैंक ने कल कहा था कि वह जल्द बेस रेट की गणना के नए तरीके की घोषणा करेगा। इससे बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.83 फीसदी तक का नुकसान रहा। इसके अलावा भेल, इंफोसिस, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, एलएंडटी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी नुकसान में रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में गिरावट आई। वेदांता का शेयर स्थिर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement