Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. In Pics: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही गिरावट जारी, सेंसेक्स 44 अंक टूटा

In Pics: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही गिरावट जारी, सेंसेक्स 44 अंक टूटा

शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 44 अंक टूटकर 25,775.74 अंक पर बंद हुआ है।

Surbhi Jain
Updated on: November 24, 2015 18:21 IST
In Pics: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही गिरावट जारी, सेंसेक्स 44 अंक टूटा- India TV Paisa
In Pics: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी रही गिरावट जारी, सेंसेक्स 44 अंक टूटा

मुंबई: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे काटने से शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 44 अंक टूटकर 25,775.74 अंक पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 25901 का उच्चतम स्तर और 25703 का न्यूनतम स्तर बनाया है। इसके अलावा, डेरिवेटिव्ज खंड में नवंबर श्रंखला के सौदों का गुरुवार को निपटान होने से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता का रुख अपनाने से भी बाजार की धारणा कमजोर रही। कल गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें HighFly: स्‍टॉक मार्केट में इंडिगो का शानदार टेकऑफ, ऑफर प्राइस से 12% बढ़त पर हुई लिस्टिंग

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला, लेकिन रीयल्टी, तेल व गैस और पीएसयू शेयरों में लिवाली समर्थन से यह थोड़े समय के लिए उभर गया। हालांकि, अंतिम पहर यह 43.60 अंक टूटकर 25,775.74 अंक पर बंद हुआ। दो दिन में सेंसेक्स 92.75 अंक टूट चुका है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.65 अंक नीचे 7,831.60 अंक पर बंद हुआ।

share market as on nov 24

indiatvpaisa24nov (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa24nov (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa24nov (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa24nov (4)IndiaTV Paisa

एक्सपर्ट कहते हैं कि मार्केट पिछले कुछ सत्रों से बेहद सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी का दौर है। फिलहाल मार्केट की नजरें संसद के शीतकालीन सत्र और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर होने वाले फैसले पर टिकी हैं।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें मारुति सुजुकी 2.05 प्रतिशत, जबकि एलएंडटी 1.94 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी लिमिटेड, आरआईएल, ल्यूपिन व भारती एयरटेल 2.42 प्रतिशत मजबूत रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement