Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. In Pics: शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का

In Pics: शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 170.62 अंकों की गिरावट के साथ 24,623.34 पर और निफ्टी 45.65 अंक की गिरावट के साथ 7,486.15 पर बंद हुआ।

Surbhi Jain
Updated : March 10, 2016 18:42 IST
In Pics: शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का
In Pics: शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का

मुंबई: देश के शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 170.62 अंकों की गिरावट के साथ 24,623.34 पर और निफ्टी 45.65 अंक की गिरावट के साथ 7,486.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 21.74 अंकों की तेजी के साथ 24,815.70 पर खुला और 170.62 अंकों या 0.69 फीसदी गिरावट के साथ 24,623.34 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,817.48 के ऊपरी और 24,471.39 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- Really Good for Home Buyers: बिल्‍डर्स की मनमानी पर लगेगी लगाम, राज्‍य सभा में पास हुआ रियल एस्‍टेट बिल

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। एचडीएफसी (1.91 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.84 फीसदी), मारुति (1.39 फीसदी), सिप्ला (0.85 फीसदी) और सन फार्मा (0.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (3.07 फीसदी), रिलायंस (2.87 फीसदी), इंफोसिस (2.76 फीसदी), गेल (2.50 फीसदी) और लार्सन एंड टुब्रो (2.22 फीसदी)।

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on march 10

PTI3_10_2016_000144BIndiaTV Paisa

PTI3_10_2016_000143BIndiaTV Paisa

PTI3_10_2016_000142BIndiaTV Paisa

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.55 अंकों की तेजी के साथ 7,545.35 पर खुला और 45.65 अंकों या 0.61 फीसदी गिरावट के साथ 7,486.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,547.10 के ऊपरी और 7,447.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 33.42 अंकों की गिरावट के साथ 10,262.09 पर और स्मॉलकैप 19.08 अंकों की गिरावट के साथ 10,294.96 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों धातु (0.36 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.30 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (1.70 फीसदी), ऊर्जा (1.56 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.05 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,173 शेयरों में तेजी और 1,426 में गिरावट रही, जबकि 149 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement