share market as on nov 9
IndiaTV PaisaIndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 26,000 के महत्वपूर्ण स्तर से नीचे आ गया और 25,656.90 अंक पर पहुंच गया। लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 143.84 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक महीने के निम्न स्तर 26,121.40 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,193.40 का उच्चतम स्तर बनाया। यह लगातार चौथा दिन है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है। कुल मिलाकर पिछले तीन दिन में सेंसेक्स 325.35 अंक नीचे आ चुका है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 नुकसान में रहे। सेंसेक्स के जिस शेयर में सर्वाधिक गिरावट रही वह सन फार्मा है। कंपनी के कंसोलीडेटेड शुद्ध लाभ में 46 प्रतिशत की गिरावट की खबर के बाद शेयर 5.82 प्रतिशत नीचे आया। जिन अन्य कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें भेल, डा. रेड्डीज, गेल, विप्रो, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एल एंड टी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, हिंडाल्को, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टीसीएस तथा बजाज आटो शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, मारति सुजुकी, वेंदाता, आईटीसी, एसबीआई, ल्युपिन, आरआईएल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी रही।
सैबियो कैपिटल की फंड मैनेजर गर्विता चावला का मानना है कि 7860 का स्तर निफ्टी के हिसाब से अहम है। गर्विता के मुताबिक यह गिरावट निश्चित तौर पर खरीदारी का एक अच्छा मौका है। निवेश के लिए सरकारी कंपनियां और रेलवे क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयर उनकी पहली पसंद हैं। शेयरों के लिहाज से Container Corp और BEML में निवेश करने की सलाह है।