Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. In Pics: यूरोप में प्रोत्‍साहन पैकेज की अवधि बढ़ने से नाखुश बाजार, तीसरे दिन लगातार सेंसेक्‍स में आई गिरावट

In Pics: यूरोप में प्रोत्‍साहन पैकेज की अवधि बढ़ने से नाखुश बाजार, तीसरे दिन लगातार सेंसेक्‍स में आई गिरावट

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार 1 फीसदी टूट गए। लगातार तीसरे दिन बाजार में ये गिरावट आई है। सेंसेक्स 248.51 अंक गिरकर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 25638.11 पर।

Surbhi Jain
Updated on: December 04, 2015 18:39 IST
In Pics: यूरोप में प्रोत्‍साहन पैकेज की अवधि बढ़ने से नाखुश बाजार, तीसरे दिन लगातार सेंसेक्‍स में आई गिरावट- India TV Paisa
In Pics: यूरोप में प्रोत्‍साहन पैकेज की अवधि बढ़ने से नाखुश बाजार, तीसरे दिन लगातार सेंसेक्‍स में आई गिरावट

नई दिल्‍ली। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार 1 फीसदी टूट गए। लगातार तीसरे दिन बाजार में ये गिरावट आई है। यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा प्रोत्‍साहन पैकेज की अवधि बढ़ाए जाने से वैश्‍विक निवेशक खुश नहीं हैं और इस वजह से बाजार में आज भारी बिकवारी आई, जिसकी वजह से निफ्टी 1.05 फीसदी और सेंसेक्‍स 0.96 फीसदी टूट कर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी बीएसई पर सबसे ज्‍यादा टूटने वाले शेयर रहे।

यह भी पढ़ें- मर्सिडीज-बेंज इंडिया बढ़ाएगी दो फीसदी कीमत, जनवरी से महंगी हो जाएंगी कारें

यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने जमा दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की जो बाजार की 0.15 फीसदी की उम्मीद से कम है। साथ ही उसने परिसंपत्ति खरीद कार्यक्रम की अवधि छह माह के लिए बढ़ा दी है। इससे विदेशी बाजारों में भारी बिकवाली हुई। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी, जापान का निक्की 2.18 फीसदी, हांगकांग का हैंगसैंग 0.81 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.99 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.66 फीसदी लुढ़क गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 248.51 अंक अर्थात 0.96 फीसदी गिरकर दो सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 25638.11 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.25 अंक अर्थात 1.05 फीसदी टूटकर 18 नवंबर के बाद 7800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 7781.90 अंक पर बंद हुआ।

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on 4 dec

indiatvpaisa4dec (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa4dec (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa4dec (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisa4dec (4)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें–  कर्ज घटाने के लिए RCOM बेचेगी टॉवर व ऑप्टिकल फाइबर बिजनेस, 30000 करोड़ रुपए में होगा सौदा

इस दौरान धातु और हेल्थकेयर समूह की 0.42 फीसदी तक की तेजी को छोड़कर बीएसई के शेष 18 समूह के शेयरों में 1.98 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर लुढ़के। वहीं, केवल चार कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 76 अंक गिरकर 25810.06 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। पूरे दिवस लाल निशान से नीचे रहते हुये अंतिम कारोबारी घंटे में यह 25623.71 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़का। अंत में गत दिवस के 25886.62 अंक की तुलना में 248.51 अंक उतरकर 25638.11 अंक पर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement