मुंबई: देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.65 अंकों की तेजी के साथ 25,850.30 पर और निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 7,865.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 107.01 अंकों की तेजी के साथ 25,697.66 पर खुला और 259.65 अंकों या 1.01 फीसदी तेजी के साथ 25,850.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,875.27 के ऊपरी और 25,689.70 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- #BlackMoney: 20 महीने में पता चला 16,000 करोड़ रुपए की अघोषित आय का, जब्त हुई 1,200 करोड़ की संपत्ति
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.35 अंकों की तेजी के साथ 7,830.45 पर खुला और 79.85 अंकों या 1.03 फीसदी तेजी के साथ 7,865.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,871.45 के ऊपरी और 7,826.10 के निचले स्तर को छुआ।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market as on 23 dec
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- नए साल में होंडा की कारें हो जाएंगी महंगी, कीमतों में होगा 16,000 रुपए तक का इजाफा
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 33.26 अंकों की तेजी के साथ 10,987.50 पर और स्मॉलकैप 49.97 अंकों की तेजी के साथ 11,673.27 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (2.31 फीसदी), धातु (1.87 फीसदी), तेल एवं गैस (1.47 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.45 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (1.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के केवल एक सेक्टर उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.27 फीसदी) में गिरावट रही।