नई दिल्ली: शेयर बाजार दिनभर की बढ़त के बाद अब तेजी के साथ बंद हुआ है। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 332.63 अंक उछलकर 25,285.37, एनएसई निफ्टी 99.90 अंक की बढ़त के साथ 7,704.25 पर बंद। बाजार में कुल 1.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला है। कारोबार बंद होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 332.63 अंक यानि 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25285 के स्तर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 99.90 अंक यानि 1.31 फीसदी चढ़कर 7704 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के 50 में से 40 शेयर हरे और 10 लाल निशान पर बंद हुए हैं। दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 4.41 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। अल्ट्राटेक सीमेंट, बॉश लिमिटेड, एचयूएल, एसबीआई और एसीसी में 3.71-2.90 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार खत्म हुआ है। निफ्टी के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। ल्यूपिन, बीएचईएल, कोल इंडिया, गेल और एनटीपीसी में 1.43-0.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार खत्म हुआ है।
मिडकैप शेयरों में टीटीके प्रेस्टीज, एबीजी शिपयार्ड, ब्ल्यू डार्ट, पर्सिस्टेंट और प्रेस्टीज एस्टेट्स में 16.10-9.90 फीसदी की तेजी के साथ बंद मिला है। वहीं गिरने वाले मिडकैप शेयरों में एम्फेसिस 7 फीसदी गिरकर बंद हुआ हैय़ इरोस, वक्रांगी, इंडोको रेमेडीज और एफडीसी में 5.44-2.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद मिला है।