Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. In Pics: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 183 अंक उछला

In Pics: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 183 अंक उछला

बाजार का दिशा-सूचक माना जाने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 183 अंक सुधर कर लगभग दो सप्ताह के उच्चस्तर 25,958.63 अंक पर पहुंच गया।

Surbhi Jain
Updated on: November 26, 2015 18:15 IST
In Pics: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 183 अंक उछला- India TV Paisa
In Pics: शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 183 अंक उछला

मुंबई: स्थानीय बाजारों में आज तेजी लौट आई। बाजार का दिशा-सूचक माना जाने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 183 अंक सुधर कर लगभग दो सप्ताह के उच्चस्तर 25,958.63 अंक पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद के चलते निवेशकों ने रीयल्टी, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों की लिवाली की।

यह भी पढ़ें- New Investors: शेयर ब्रोकर्स की चांदी, अक्टूबर में खुले करीब 1.65 लाख नए डीमैट एकाउंट्स

नवंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों को दिसंबर के लिए बढाने से भी बाजार को मदद मिली। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में लगभग 93 अंक का नुकसान हुआ था।  ब्रोकरों ने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक पर कुछ समझौते का रास्ता निकाल सकती है। इस उम्मीद में बाजार की धारणा को बल मिला।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 182.89 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ से 25,958.63 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 9 नवंबर को देखा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 52.20 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,883.80 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 7,832 से 7,897.10 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे।

तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल

share market as on 26 nov

26nov (1)IndiaTV Paisa

26nov (4)IndiaTV Paisa

26nov (2)IndiaTV Paisa

26nov (3)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- कमजोर कारोबारी सेंटिमेंट के बावजूद 2016 में कर्मचारियों की बढ़ेगी 10.8 फीसदी सैलरी: रिपोर्ट

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे। टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक मांग रही और यह 5.51 प्रतिशत चढ़ गया। सनफार्मा का शेयर 3.96 प्रतिशत के लाभ में रहा। गेल, आईटीसी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज व हीरो मोटोकार्प के शेयर भी लाभ में रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement