नई दिल्ली: मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बल पर भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीते दिन कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद आज प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 115 अंकों की बढ़त के साथ 24338 के स्तर पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 7404 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 7457 का उच्चतम स्तर भी छुआ हालांकि ऊपरी स्तर पर बिकवाली आने से सूचकांक 7404 के स्तर पर बंद हुआ। यह बढ़त केवल दिग्गज शेयरों में देखने को मिली। छोटे मझौले शेयरों में आज भी बिकवाली हावी रही। एनएससी मिडकैप 50 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ें- #AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश की पावर फुल ई-कार e2o, सिर्फ 8 सेकेंड में पकड़ेगी 100 Kmph की रफ्तार
बाजार में तेजी की मुख्य वजह अमेरिकी और यूपोपीय शेयर बाजारों में अच्छी तेजी, कच्चे तेल की कीमतों में सुधार और निचले स्तर पर वैल्यु बाइंग रही। ब्रोकर्स का मानना है कि कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे अभी भी बाजार के लिए चिंता की बात है।
यह भी पढ़ें- Coincidence: फेसबुक का 12वां जन्मदिन, मार्क बने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति
कहां दिखी तेजी कहां गिरावट
आज की तेजी में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, इंफ्रा और आईटी क्षेत्र की कंपनियों में देखने को मिली। वहीं कमजोरी फार्मा, रियल्टी और सरकारी बैंकों के क्षेत्र में देखने को मिली। शेयरों के लिहाज से बात करें तो निफ्टी में शुमार 50 में से 36 शेयर बढ़त के साथ और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड (11.27%), केयर्न इंडिया (6.59%), टाटा पावर (3.68%), हिंडाल्को (3.60%) और ONGC (3.14%) के शेयरों में देखने को मिली। वहीं गिरावट ल्युपिन (-2.88%), आईडिया (-2.80%), यसबैंक (-2.10%), NTPC (-2.06%) और सिप्ला(-1.97%) के शेयरों में देखने को मिली।