Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स में आया 438 अंकों का उछाल

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स में आया 438 अंकों का उछाल

शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 438.12 अंकों की तेजी के साथ 25,338.58 पर और निफ्टी 138.20 अंकों की तेजी के साथ 7,735.20 पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Updated on: March 30, 2016 19:29 IST
सेंसेक्‍स में आया 438 अंकों का उछाल, निवेशकों की पूंजी 1.6 लाख करोड़ रुपए बढ़ी- India TV Paisa
सेंसेक्‍स में आया 438 अंकों का उछाल, निवेशकों की पूंजी 1.6 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

मुंबई। देश के शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 438.12 अंकों की तेजी के साथ 25,338.58 पर और निफ्टी 138.20 अंकों की तेजी के साथ 7,735.20 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आज दर्ज 438 अंक की जोरदार तेजी के बीच निवेशकों की पूंजी 1.62 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस तरह बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,62,392.75 करोड़ रुपए बढ़कर 94,51,833 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.12 अंक या 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 25,338.58 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 437 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 138.20 अंक या 1.82 फीसदी की बढ़त के साथ 7,735.20 अंक पर पहुंच गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.60 अंकों की तेजी के साथ 25,062.06 पर खुला और 438.12 अंकों या 1.76 फीसदी तेजी के साथ 25,338.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,358.84 के ऊपरी और 25,055.42 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.10 अंकों की तेजी के साथ 7,651.10 पर खुला और 138.20 अंकों या 1.82 फीसदी तेजी के साथ 7,735.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,741.95 के ऊपरी और 7,643.45 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो है दुनिया का सबसे बड़ा स्‍टार्टअप

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 187.43 अंकों तेजी के साथ 10,547.24 पर और स्मॉलकैप 192.33 अंकों की तेजी के साथ 10,493.25 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में तेजी रही। रियल्टी (3.85 फीसदी), बैंकिंग (3.13 फीसदी), धातु (3.06 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.73 फीसदी) और औद्योगिक (2.58 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर दूरसंचार (0.13 फीसदी) में गिरावट रही।

कल डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग तथा रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में भी बाजार में लिवाली देखने को मिली। टाटा स्टील का शेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा। कंपनी का शेयर 6.75 अंक चढ़कर 324.40 रुपए पर पहुंच गया। सनफार्मा के शेयर में 2.21 फीसदी का लाभ रहा और यह 811.60 रुपए पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक, ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, एसबीआई, गेल, भेल, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी और डॉ रेड्डीज लैब के शेयर भी लाभ में रहे।सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 बढ़त के साथ बंद हुए। एचडीएफसी, एमएंडएम, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट आई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement