दिल्ली: देश के शेयर बाजार में सोमवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 195.42 अंकों की तेजी के साथ 26,034.13 पर और निफ्टी 64.10 अंकों की तेजी के साथ 7,925.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 19.81 अंकों की तेजी के साथ 25,858.52 पर खुला और 195.42 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 26,034.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,073.41 के ऊपरी और 25,856.86 के निचले स्तर को छुआ।
यह भी पढ़ें- गोल्ड ईटीएफ की चमक पड़ी फीकी, निवेशकों ने 2015 में निकाले 845 करोड़ रुपए बाहर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,863.20 पर खुला और 64.10 अंकों या 0.82 फीसदी तेजी के साथ 7,925.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,937.20 के ऊपरी और 7,863.00 के निचले स्तर को छुआ। आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और सन फार्मा सबसे ज्यादा 3.8-2.4 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एसीसी, आइडिया सेल्युलर, बीएचईएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और गेल सबसे ज्यादा 3.6-0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
तस्वीरों में देखिए बाजार का हाल
share market as on dec 28
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- एमवे इंडिया ने तमिलनाडु में शुरू किया पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, 550 करोड़ रुपए का किया है निवेश
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 15.92 अंकों की तेजी के साथ 11,034.09 पर और स्मॉलकैप 54.83 अंकों की तेजी के साथ 11,785.42 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवा (1.34 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (1.17 फीसदी),वाहन (0.96 फीसदी), बिजली (0.93 फीसदी) और बैंकिंग (0.92 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार सेक्टरों दूरसंचार (0.96 फीसदी), धातु (0.77 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.40 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (0.10 फीसदी) में गिरावट रही।