मुंबई। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक दो दिनों की गिरावट के बाद आज आखिरी दौर की लिवाली के समर्थन से 120 अंक तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में ऑटो और पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों के प्रति आकर्षण के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी सूचकांक भी 35 अंक सुधर कर पुन: 8,600 अंक के ऊपर पहुंच गया।
पेप्सिको के विज्ञापन में अब नहीं दिखेंगे धोनी, कंपनी ने खत्म किया 11 साल पुराना करार
बाजार में और तेजी दिख सकती थी पर अमेरिका में साल के अंत तक ब्याज दर में वृद्धि की संभावनाओं के बीच दोपहर बाद यूरोपीय बाजार की कमजोर शुरआत और एशियाई कारोबार में मिले जुले रुख ने स्थानीय बाजार में निवेशक सतर्कता बरने लगे थे। अमेरिका में ब्याज बढे़ तो विदेशी निवेशक भारत सहित उभरते बाजारों में पूंजी निकाल कर अमेरिका में लगाना शुरू कर सकते हैं।
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार में और मजबूती चाहते हैं जेटली, एनआईआईएफ में निवेश आमंत्रित किया
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 120.41 अंक अथवा 0.43 प्रतिशत बढ़त के साथ 27,902.66 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह ऊपर 27,698.71 और नीचे में 27,952.85 अंक तक गया था। जियोजित बीएनपी परिबास फाइनेंशल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में वृद्धि किये जाने को लेकर अनिश्चितता के कारण बाजार गिरावट के साथ शुरू हुआ।
शुक्रवार को टाटा मोटर्स की इकाई जैगुआर लैंड रोवर ने अनुकूल तिमाही आंकड़ों को पेश किया जिसके बाद निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया और टाटा मोटर्स का शेयर 4.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 524.70 रुपए हो गया। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में आरआईएल में 2.85 प्रतिशत, हीरो मोटरकॉर्प में 2.81 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 2.06 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो में 1.99 प्रतिशत और अदानी पोर्ट्स में 2.31 प्रतिशत की तेजी आई।