Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा : 1 जुलाई लागू होगा GST, सभी राज्‍य हुए सहमत

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा : 1 जुलाई लागू होगा GST, सभी राज्‍य हुए सहमत

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार (28 फरवरी) को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) सभी राज्यों में 1 जुलाई से लागू होगा।

Manish Mishra
Published on: February 28, 2017 16:22 IST
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा : 1 जुलाई लागू होगा GST, सभी राज्‍य हुए सहमत- India TV Paisa
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा : 1 जुलाई लागू होगा GST, सभी राज्‍य हुए सहमत

नई दिल्‍ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार (28 फरवरी) को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) सभी राज्यों में 1 जुलाई से लागू होगा। दास ने कहा कि GST एक जुलाई को लागू होगी। सभी राज्यों ने इस तारीख पर सहमति जताई है।

सरकार की योजना बजट सत्र के दूसरे भाग के लिए संसद की कार्यवाही 9 मार्च को शुरू होने से पहले GST काउंसिल की 4-5 मार्च को होने वाली बैठक में IGST (समेकित जीएसटी), CGST (केंद्रीय जीएसटी) और SGST (राज्य जीएसटी) मसौदों को मंजूरी दिलाने की है।

यह भी पढ़ें :ओईसीडी ने भारत की ग्रोथ दर के अनुमान को घटाकर 7 प्रतिशत किया, पहले 7.4% का अनुमान था

GST  क्षतिपूर्ति विधेयक मसौदे को मिल चुकी है मंजूरी

  • GST के क्षतिपूर्ति विधेयक मसौदे को पहले ही 18 फरवरी को GST काउंसिल से मंजूरी मिल चुकी है।
  • GST काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद इन मसौदा विधेयकों को संसद से भी मंजूरी मिलना जरूरी है।
  • इस संदर्भ में अन्य कदम सभी कमोडिटीज को GST स्लैब के तहत निर्धारित करना है, जो 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं।
  • प्रत्येक कमोडिटी को एक विशेष दर के तहत लाना होगा।
  • GST अधिकारी परिषद की चार-पांच मार्च की बैठक के बाद इनका निर्धारण करेंगे।

यह भी पढ़ें :AirTel के चेयरमैन मित्‍तल ने कहा : जियो की दरें आक्रामक, ज्यादा टिकने वाली नहीं

GST लागू होने से बढ़ेगी GDP ग्रोथ

  • भारत में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने से GDP ग्रोथ मध्यम अवधि में 8 प्रतिशत से अधिक हो सकती है।
  • साथ ही वस्तुओं एवं सेवाओं की आवाजाही की बेहतर तरीके से करने के लिये एकल राष्ट्रीय बाजार सृजित करने में मदद मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement